नहीं मिला बोनस तो कर्मचारियों ने खोला गेट... आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हजारों गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए निकलीं

बोनस विवाद के चलते आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बवाल. फतेहाबाद टोल कर्मचारियों ने विरोध में गेट खोले. हजारों गाड़ियां बिना टोल दिए निकलीं. 10% सैलरी बढ़ाने के आश्वासन पर कर्मचारियों ने काम शुरू किया.

Representative Image

अरविंद शर्मा

21 Oct 2025 (अपडेटेड: 21 Oct 2025, 10:30 AM)

follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक अनोखी स्थिति देखने को मिली, जब फतेहाबाद टोल प्लाजा से हजारों वाहन बिना शुल्क दिए ही निकल गए. यह सब टोल कंपनी और कर्मचारियों के बीच हुए विवाद के कारण हुआ. टोल पर काम करने वाले कर्मचारी प्रबंधन से नाराज थे. उनकी नाराजगी की वजह दीपावली पर बोनस न मिलना था. अपनी मांग अनसुनी किए जाने पर टोल कर्मचारियों ने टोल के सभी गेट खोल दिए जिससे हजारों गाड़ियां बगैर किसी शुल्क के निकल गईं.

यह भी पढ़ें...

हालात बिगड़ते देख मौके पर तुरंत पुलिस बुलाई गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखी और अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बीच आपसी बातचीत शुरू कराई. बातचीत में टोल अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया, जिसके बाद लगभग दो घंटे बाद फतेहाबाद टोल टैक्स पर कर्मचारियों ने काम फिर से शुरू किया.

इस आश्वासन पर फिर से शुरू किया काम

टोल कर्मचारियों द्वारा काम बंद किए जाने के बाद टोल प्रबंधन ने दूसरे टोल से कर्मचारियों को बुला लिया था लेकिन प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने उन्हें काम नहीं करने दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टोल के सीनियर अधिकारियों ने कर्मचारियों को 10% सैलरी बढ़ाने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन पर कर्मचारी मान गए और विरोध खत्म करके अपने काम पर लौटे.

श्री साइन एंड दातार कंपनी के पास है फतेहाबाद टोल प्लाजा की जिम्मेदारी

फतेहाबाद टोल प्लाजा की जिम्मेदारी श्री साइन एंड दातार कंपनी के पास है. इस कंपनी ने मार्च 2025 में टोल का ठेका लिया था. कंपनी ने 21 कार्यरत कर्मचारियों को दिवाली पर केवल 1100 रुपये का बोनस दिया था. कंपनी का तर्क था कि चूंकि उसने ठेका मार्च में लिया है, इसलिए वह पूरे साल का बोनस नहीं दे सकती. कर्मचारी इस तर्क से सहमत नहीं थे और यही असहमति प्रदर्शन का कारण बनी.

इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक (फतेहाबाद) ने पुष्टि की कि टोल कर्मचारियों ने कुछ समय के लिए काम बंद कर दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा था और अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच बातचीत के बाद मामला सुलझा लिया गया है.

ये भी पढ़ें: आगरा में दीपावली के दिन सिलेंडर फटने से रामजीलाल का मकान हुआ धराशाई, 6 घायल... धमाके के बाद ऐसा था मंजर

    follow whatsapp