उत्तर प्रदेश के आगरा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जुलूस के दौरान युवक झंडा फहरा रहा है, जिसके बाद इस मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
घटना थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की है. जांच में सामने आया कि झंडा लहराने वाला युवक अमान खान है जो इसी क्षेत्र का रहने वाला है. अमान ने मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराया और फिर उसका वीडियो अपने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी. युवक की पहचान होते ही उसे हिरासत में ले लिया गया. थाना एत्माद्दौला पुलिस ने अमान खान को गिरफ्तार कर लिया है.
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया और इसके पीछे किसी संगठन या उकसावे की भूमिका तो नहीं है,? मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट पर है. इस संबंध में थाना एत्माददौला के प्रभारी निरीक्षक ने फोन पर बताया है कि अमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमान खान के खिलाफ निरोध आत्मक कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: आगरा का शिवम गुरुग्राम से उठा लाया एक बच्चा और उसकी मां संतोष ने उसे घर में छिपा लिया, इन दोनों ने कर रखी थी शॉकिंग प्लानिंग
ADVERTISEMENT
