बहराइच: बाढ़ के बीच नाव से अस्पताल ले जाई जा रही महिला ने रास्ते में ही बच्ची को दिया जन्म

भाषा

• 09:44 AM • 22 Oct 2021

बहराइच जिले में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात के कारण पानी भर जाने और सभी मार्ग बंद होने पर नाव से अस्पताल ले जाई…

UPTAK
follow google news

बहराइच जिले में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात के कारण पानी भर जाने और सभी मार्ग बंद होने पर नाव से अस्पताल ले जाई जा रही गर्भवती महिला ने राह में ही बच्ची को जन्म दे दिया. जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं. जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सिंह ने प्रसव कराने वाली स्वास्थ्य कर्मी सत्यवती को प्रशस्ति-पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.

यह भी पढ़ें...

दिनेश चन्द्र सिंह ने 22 अक्टूबर को बताया कि नेपाल और बहराइच में हुई अधिक बारिश के कारण जिले में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, इस कारण जिले में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया, “हालात का जायजा लेने और स्थलीय निरीक्षण के लिए 21 अक्टूबर को वह मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित नेपाल सीमावर्ती सुजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे थे. उसी समय वहां महिला स्वास्थ्य कर्मी (एएनएम) सत्यवती एक महिला और उसकी नवजात बच्ची को लेकर पहुंची.”

जिलाधिकारी के अनुसार बाढ़ के चलते सुजौली थाना क्षेत्र के नौकापुरवा गांव में पानी भर जाने और सभी मार्ग बंद हो जाने के कारण गर्भवती महिला को प्रसव हेतु नाव से सुजौली प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (पीएचसी) लाया जा रहा था, नाव पर एएनएम सत्यवती भी सवार थीं, इसी दौरान गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.

दिनेश चन्द्र सिंह के अनुसार एएनएम सत्यवती ने विपरीत हालात में, एक बैनर से नाव पर पर्दे की व्यवस्था कर सुरक्षा घेरा बनाया. उन्‍होंने बताया कि सत्यवती ने महिला की जान तो बचा ही ली, साथ ही नाव पर सुरक्षित प्रसव भी करा दिया, प्रसव के बाद इलाज और देखरेख हेतु महिला और नवजात को लेकर एएनएम अस्पताल पहुंच गईं.

जिलाधिकारी ने आगे बताया, “सत्यवती को उनके विवेकपूर्ण साहसिक कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. धात्री महिला और नवजात बच्ची को भी उपहार स्वरूप नगद राशि दी गई है. निरीक्षण के दौरान सुजौली पीएचसी पर तैनात डॉ. प्रमोद कुमार के ड्यूटी पर मौजूद न मिलने के कारण डीएम ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

    follow whatsapp
    Main news