कट गया चाचा शिवपाल का टिकट, अखिलेश यादव ने बदायूं से तीसरी बार बदला प्रत्याशी, जानें कौन बना उम्मीदवार

यूपी तक

14 Apr 2024 (अपडेटेड: 14 Apr 2024, 08:44 PM)

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के एक और लिस्ट रविवार को जारी कर दी है.

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव (फाइल फोटो)

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव (फाइल फोटो)

follow google news

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के एक और लिस्ट रविवार को जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. हालांकि इस लिस्ट की सबसे खास बात यह है कि सपा ने बदायूं और सुल्तानपुर से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. बदायूं से चाचा शिवपाल की जगह अब उनके बेटे आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं सुल्तानपुर सीट पर सपा ने प्रत्याशी बदलकर राम भूआल निषाद को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें...

मेनका गांधी के खिलाफ भी बदला प्रत्याशी

बता दें कि सुल्तानपुकर से सपा ने पहले भीम निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया था, वहीं अब पार्टी ने बीजेपी की मेनका गांधी के सामने अब राम भूआल निषाद को उतारा है. आज इससे पहले सपा ने सात और उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था. सपा ने अपनी इस लिस्ट में फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर, संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

कटा शिवपाल यादव का टिकट

बता दें कि सपा ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को टिकट दिया था.  काफी दिनों से चर्चा थी कि शिवपाल यादव बदायूं सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे हैं वह अपने बेटे आदित्य को इस सीट पर चुनाव लड़ाना चाहते हैं, इसके संकेत भी शिवपाल यादव ने पहले दे दिए थे. चुनाव प्रचार में भीआदित्य यादव को ही आगे किया जा रहा था. इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. वहीं अब सपा ने स्थिति साफ करते हुए आदित्य यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. 

    follow whatsapp
    Main news