अखिलेश से रिश्ता तोड़ने के बाद अपना दल (क) BJP से मिलाएगी हाथ? पल्लवी पटेल ने बताया पार्टी का मूड

पल्लवी पटेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर भाजपा की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपना दल (कमेरावादी) को सीटों का कोई प्रस्ताव देता है तो पार्टी उस पर निर्णय लेगी.

यूपी तक

• 02:39 PM • 22 Mar 2024

follow google news

Pallavi Patel News: उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन ‘ Indian National Developmental Inclusive Alliance’ (INDIA) के घटक अपना दल (कमेरावादी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी को गठबंधन के तहत एक भी सीट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शुक्रवार को कहा कि बिहार में जो नीतीश कुमार के साथ हुआ, वही उत्तर प्रदेश में उसके साथ किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपना दल (कमेरावादी) को सीटों का कोई प्रस्ताव देता है तो पार्टी उस पर निर्णय लेगी.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा था कि अपना दल (कमेरावादी) के साथ वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन था, 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नहीं. इस बारे में पूछने पर पल्लवी पटेल ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में सपा अध्यक्ष यादव और राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन की प्रमुख पार्टी यानी कांग्रेस यह बताएं कि वे अपना दल (कमेरावादी) के साथ क्या करने जा रहे हैं. पटेल ने कहा, "जिन लोगों ने इंडिया गठबंधन बनाया है, वह प्रमाणित करें कि हम उसका हिस्सा हैं या नहीं.'

पल्लवी ने तल्ख लहजे में कहा, ''बिहार में (पूर्व में इंडिया गठबंधन में शामिल रहे जनता दल यूनाइटेड के नेता) नीतीश कुमार के साथ जो हुआ, वही उत्तर प्रदेश में (अपना दल—कमेरावादी की अध्यक्ष) राजमाता कृष्णा पटेल के साथ हो रहा है.''

 

 

पल्लवी ने सपा को लिया निशाने पर

गठबंधन को लेकर सपा के रवैये के बारे में उन्होंने कहा, ''(सपा के) 2017 में 47 विधायक जीते. साल 2022 में ओम प्रकाश राजभर जी उनके साथ आए, संजय चौहान, केशव देव मौर्या, जयंत चौधरी, राजमाता कृष्णा पटेल साथ आए तब आप 47 से 111 हुए और 34 प्रतिशत वोट आपको मिले. इसके बाद आपको लगने लगा कि 34 प्रतिशत वोट आपके हैं और अब आपको किसी की जरूरत नहीं है. आप गलतफहमी में जी रहे हैं.''

उनसे पूछा गया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपना दल (कमेरावादी) को सीटों का कोई प्रस्ताव देता है तो क्या वह उसे स्वीकार करेंगी? इस पर पटेल ने कहा, ''इस बारे में अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो कोई भी निर्णय पार्टी ही करेगी."

 

 

गौरतलब है कि पटेल ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सिराथू सीट से चुनाव लड़ा था जहां उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पराजित किया था.

पल्लवी विधायक पद से इस्तीफा देंगी?

सपा से तल्खी के बाद वह विधायक पद से इस्तीफा देने के बारे में पूछने पर पल्लवी पटेल ने कहा, ''मैं समाजवादी पार्टी की विधायक नहीं हूं. मैं अपना दल गठबंधन की विधायक हूं. हालांकि सपा को मुझसे इस्तीफा मांगने और मुझे निकालने का अधिकार है.''

    follow whatsapp