UP Board Compartment Exam 2025: 10वीं और 12वीं के जो भी छात्र इस साल की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं उनके लिए एक बेहद जरूरी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट (सुधार) परीक्षाओं की डेट्स में बदलाव किया है. बोर्ड ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए छात्रों को सूचित किया है कि अब परीक्षाएं नई तारीख पर आयोजित की जाएंगी. सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर नई डेटशीट को जरूर चेक करें और समय पर परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित करें.
ADVERTISEMENT
क्यों बदली गईं डेट्स?
आपको बता दें कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा और 23 जुलाई को मनाए जाने वाले श्रावण शिवरात्रि के दौरान भारी धार्मिक भीड़ जुटने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए, यूपी बोर्ड ने ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
ये हैं नई डेट्स
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं की नई डेट्स जारी की हैं. बता दें कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 26 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक चलेगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. ये परीक्षाएं जिला मुख्यालयों में, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.
नए टाइमटेबल की जांच कैसे करें
UPMSP की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर “UP Board Compartment Exam 2025 Datesheet” लिंक पर क्लिक करें.
खुलने वाली PDF में नए तारीख़ों की जानकारी देखें.
पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें, ताकि आगे की जानकारी के लिए इस्तेमाल कर सकें.
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा में LBO की बंपर भर्ती, 2500 लोगों को मिलेगी धांसू सैलरी वाली नौकरी! फुल डिटेल जानिए
ADVERTISEMENT
