UPSC-CSE का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, शक्ति दुबे किया टॉप, देखें दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन? 

UPSC-CSE Final Result Declared: UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार कुल 1009 उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है. सभी वर्गों के चयनित उम्मीदवारों की संख्या जानें.

UPSC CSE Final Result Out

यूपी तक

22 Apr 2025 (अपडेटेड: 22 Apr 2025, 02:40 PM)

follow google news

UPSC-CSE Final Result Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं.  जिन उम्मीदवारों ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि शक्ति दुबे ने एक परीक्षा को टॉप किया है, जबकि हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें...

देखें टॉपर की लिस्ट

 

मालूम हो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली UPSC CSE में हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं. यह परीक्षा IAS, IPS, IFS, IRS, ITS और केंद्र सरकार की अन्य ग्रुप 'A' और 'B' सेवाओं में नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है. इस साल कुल 1009 उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है. ये चयन विभिन्न वर्गों में इस प्रकार से है- कुल 1009 में से 12 PwBD-1, 8 PwBD-2, 16 PwBD-3, और 9 PwBD-5 श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं. 

ये पढ़ें: 55 साल के पति रामगोपाल का घर बिकवाया फिर प्रेमी के साथ भागी निशा! सामने आई इसकी गजब की कहानी

श्रेणीवार विवरण:

सामान्य वर्ग (General): 335 उम्मीदवार, जिनमें 10 PwBD-1, 5 PwBD-2, 11 PwBD-3, और 5 PwBD-5 शामिल हैं.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 109 उम्मीदवार, जिनमें 1 PwBD-1 और 1 PwBD-2 हैं; PwBD-3 व PwBD-5 से कोई नहीं.

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 318 उम्मीदवार, जिनमें 2 PwBD-1, 2 PwBD-2, 3 PwBD-3 और 3 PwBD-5 हैं.

अनुसूचित जाति (SC): 160 उम्मीदवार, जिनमें 2 PwBD-3 और 1 PwBD-5 हैं, जबकि PwBD-1 और PwBD-2 नहीं.

अनुसूचित जनजाति (ST): 87 उम्मीदवार, जिनमें 2 PwBD-3 हैं; PwBD-1, PwBD-2 और PwBD-5 में कोई नहीं.

    follow whatsapp