CBSE 12th topper Keshav marksheet: बरेली के केशव भाटिया ने 12वीं में पाए झोला भरकर नंबर, इनकी मार्कशीट आपको चौंका देगी

सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है.  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से  केशव भाटिया  ने 99.4 प्रतिशत हासिल करते हुए जिला टॉप किया है.

Keshav Bhatia Marksheet

सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है.  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से  केशव भाटिया  ने 99.4 प्रतिशत हासिल करते हुए जिला टॉप किया है. बता दें कि केशव भाटिया गुलाब राय मोंटेसरी स्कूल के छात्र हैं. केशव को तीन विषयों नें 100 अंक मिले हैं. उनकी इस सफलता से ना केवल उनके माता-पिता बल्कि उनके टीचर्स भी काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें...

मार्कशीट देख चौंक जाएंगे

बता दें कि केशव को इंग्लिश में 100 अंक मिले हैं. मैथ्स में उन्हें 98 मार्क्स मिले हैं. वहीं हिस्ट्री में 99,ज्योग्राफी में 100 और इकोनॉमिक्स में भी 100 अंक मिले हैं. केशव को 500 में से 497 अंक मिले हैं.  ऐसे में यूपी Tak ने केशव भाटिया से खास बातचीत की है. केशव भाटिया ने बताया कि उन्होंने ज्योग्राफी, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, गणित और इंग्लिश  सब्जेक्ट से टॉप किया है.

रिजल्ट जारी होने के बाद केशव अपनी मां  सुमन भाटिया के साथ स्कूल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता और-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया.  उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी करके बिना किसी कोचिंग के इन्होंने 99.4 अंक हासिल किया है. इस सफलता में स्कूल के शिक्षकों ने भरपूर सहयोग दिया. स्कूल का रिजल्ट घोषित होते ही तमाम शिक्षकों ने अपनी खुशी जाहिर की है.  वहीं स्कूल के प्रबंधक राजेश जोली ने बताया कि कई बार स्टूडेंट हाई स्कूल करने के बाद स्कूल आना पसंद नहीं करते और घर से ही सेल्फ स्टडी और कोचिंग करते हैं जो कि गलत है. स्कूल आने से एक उचित मार्गदर्शन मिलता है. 
 

    follow whatsapp