CBSE Board 10th Result 2025: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित डीपीएस स्कूल के छात्र आरव मल्होत्रा ने सीबीएसई (CBSE) 10वीं बोर्ड परीक्षा में 6 में से 5 सब्जेक्ट में 100 में से 100 मार्क्स हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. आरव की इस ऐतिहासिक सफलता ने न सिर्फ ने उनके परिवार बल्कि स्कूल, जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. खबर में आगे आरव की मार्कशीट देखने के साथ-साथ जानिए उन्होंने किस स्ट्रैटिजी से पढ़ाई की और वाह आगे क्या करना चाहते हैं?
ADVERTISEMENT
यहां देखिए आरव की मार्कशीट
आपको बता दें कि आरव ने इंग्लिश, फ्रेंच, मैथ्स, साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सब्जेक्ट में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. वहीं, सोशल साइंस में उन्हें 100 में 98 मार्क्स मिले हैं.
जानें आरव के बारे में
आरव की इस सफलता के बाद यूपी Tak ने उनके पिता कुमुद मल्होत्रा से खास बातचीत की. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के रहने वाले कुमुद मल्होत्रा ने बताया कि आरव दिन में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे. वह दिन में एक घंटा ही खेलते थे और बाकी समय अपनी पढ़ाई को देते थे. उन्होंने बताया कि आरव ने मैथ्स और साइंस के लिए ट्यूशन लिया था.
ये भी पढ़ें: देश सेवा का सपना देख रही गाजियाबाद की मायरा शादाब ने CBSE 10वीं के रिजल्ट में मचाया गदर, नंबर देख हैरान होंगे
'हमने कोई प्रेशर नहीं दिया'
आरव के पिता ने बताया, "हमने पढ़ाई के लिए कोई प्रेशर नहीं दिया था. ये उसकी मर्जी, लगन और सारा हार्डवर्क है. हम हमेशा ये कहते थे कि मेहनत करो अपना पूरा 100% दो.'
IIT में जाने का है सपना
कुमुद मल्होत्रा ने बताया कि आरव का सपना IIT क्रैक करने का है. उन्होंने बताया कि आरव ने इसके लिए अभी से तैयारी करनी भी
शुरू कर दी है. वहीं, आरव के पिता ने यह भी बताया कि उनका बेटा बैडमिंटन और बास्केटबॉल भी अच्छा खेलता है.
ADVERTISEMENT
