यूपी पुलिस में कांस्टेबल की नई भर्ती के लिए नवंबर से शुरू हो जाएगा ये काम, जानिये और तैयारी कर लीजिए

एसएससी ने 2026 के लिए कांस्टेबल भर्ती का ऐलान किया है. आवेदन नवंबर में शुरू होंगे। सीएचएसएल टियर-वन परीक्षा अक्टूबर में होगी. हाल ही में सीजीएलई 2025 टियर-वन परीक्षा पूरी हुई है.

निष्ठा ब्रत

28 Sep 2025 (अपडेटेड: 30 Sep 2025, 05:29 PM)

follow google news

SSC Constable Recruitment 2026: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने वर्ष 2026 के लिए कांस्टेबल पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है. इस भर्ती के लिए नवंबर के महीने में आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा और उसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. फिलहाल पदों की संख्या और विस्तृत विवरण विज्ञापन के माध्यम से साझा किया जाएगा. इसके अलावा, एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) टियर-वन परीक्षा की भी घोषणा की है जो अक्टूबर के लास्ट वीक में आयोजित की जाएगी. इसके बाद उपनिरीक्षक सीपीओ 2025, जूनियर इंजीनियर (जेई) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती परीक्षाओं की तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी. 

यह भी पढ़ें...

कांस्टेबल भर्ती नवंबर से होगी शुरू

एसएससी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कांस्टेबल भर्ती 2026 के अंतर्गत होगी. इस भर्ती के लिए नवंबर में विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिसमें पदों की संख्या और अन्य आवश्यक जानकारी दी जाएगी. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकेंगे. 

सीएचएसएल टियर-वन परीक्षा अक्टूबर के अंत में

एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) टियर-वन परीक्षा की भी घोषणा की है. यह परीक्षा अक्टूबर के चौथे सप्ताह में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके बाद अन्य भर्ती परीक्षाओं जैसे उपनिरीक्षक सीपीओ, जेई और एमटीएस की तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी. 

13.50 लाख अभ्यर्थियों ने दी सीजीएलई टियर-वन परीक्षा

हाल ही में एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएलई) 2025 टियर-वन परीक्षा संपन्न हुई. इस परीक्षा के लिए देशभर से लगभग 28 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से करीब 13.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. यह परीक्षा 15 दिनों में 45 पालियों में आयोजित की गई, जो 126 शहरों के 255 परीक्षा केंद्रों पर हुई. परीक्षा के दौरान तकनीकी बाधाओं के चलते करीब 18,920 अभ्यर्थियों ने पुनः परीक्षा की मांग की थी. इन दावों के सत्यापन के बाद कुछ अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा देने का मौका दिया गया.

प्रश्नों और उत्तरों पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी

एसएससी ने हाल ही में मैट्रिक, उच्चतर माध्यमिक एवं स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. आयोग ने कई प्रश्नों एवं उनके उत्तरों को विशेषज्ञों की राय के आधार पर चुनौती वाली श्रेणी में रखा है. अभ्यर्थी इन प्रश्नों पर बिना किसी शुल्क के आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. वहीं अन्य प्रश्नों पर आपत्ति करने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क देना होगा. अभ्यर्थियों से यह आपत्तियां 30 सितंबर शाम छह बजे तक स्वीकार की जाएंगी. 

 यह भी पढ़ें: गोरखपुर सैनिक स्कूल में टीचर और क्लर्क के कई पदों पर निकली भर्ती, सैलरी और सारी डिटेल यहां जानिए

    follow whatsapp