उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 108 ईएमटीएस और 102 एमसीएस एम्बुलेंस सेवाओं के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती निकाली गई है. एक निजी संस्था द्वारा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) और एम्बुलेंस ड्राइवर (पायलट) के पदों पर सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तारीखों पर बुलंदशहर में वॉक-इन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
EMT और पायलट के पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश में 108 ईएमटीएस (इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज) और 102 एमसीएस (मोबाइल मेडिकल यूनिट) एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन के लिए एक अनुबंधित निजी संस्था ने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) और पायलट (एम्बुलेंस ड्राइवर) के पदों पर भर्ती की घोषणा की है. यह भर्ती प्रक्रिया केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
दोनों पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है:
पायलट (एम्बुलेंस ड्राइवर):
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार का न्यूनतम आठवीं पास होना अनिवार्य है. 
 - अनुभव: कम से कम तीन साल के अनुभव के साथ ड्राइविंग लाइसेंस (एलएमवी/कमर्शियल/एचएमवी) होना चाहिए. 
 - आयु सीमा: 21 से 35 वर्ष.
 
ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन):
- शैक्षिक योग्यता: बायोलॉजी से इंटरमीडिएट (12वीं) के साथ किसी भी विषय में स्नातक, या एएनएम/जीएनएम/डीफार्मा/बीफार्मा, या हेल्थकेयर से संबंधित 2-3 वर्षीय डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.
 - आयु सीमा: 21 से 35 वर्ष.
 
भर्ती की तारीख और स्थान
- यह भर्ती प्रक्रिया बुलंदशहर में आयोजित की जाएगी.
 - पद: पायलट (एम्बुलेंस ड्राइवर)
 - तारीख: 9 और 10 नवंबर 2025
 - पद: ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन)
 - दिनांक: 11 और 12 नवंबर 2025
 - पता: गंगा मैदान, निकट सरकारी अस्पताल, नरौरा, बुलंदशहर, यूपी.
 - समय: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक.
 
इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक एवं अन्य संबंधित कागजातों की ओरिजिनल और फोटोकॉपी के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपरोक्त पते पर पहुंचना होगा. सभी नियुक्तियां संस्था की मानव संसाधन नियमावली के अनुसार ही की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में 45000 होमगार्ड की भर्ती को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, आयु सीमा और मेरिट लिस्ट कुछ ऐसी रहेगी
ADVERTISEMENT









