SSC Constable Bharti News: सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए एक और सुनहरा मौका सामने आया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बंपर भर्तियों की घोषणा की है. SSC ने बताया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), असम राइफल्स और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कॉन्स्टेबल (GD) के 25487 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. SSC के अनुसार, एक दिसंबर से आवेदन शुरू हो चुका है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर रात 11 बजे तक है. वहीं, शुल्क भुगतान की लास्ट तारीख एक जनवरी रात 11 बजे तक है. एसएससी के अनुसार आवेदन केवल आनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
कैसे और कब होगी ये परीक्षा?
SSC ने भर्ती की घोषणा करने के साथ कई और बड़े ऐलान भी किए हैं. कर्मचारी चयन आयोग ने बताया है कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी कम्प्यूटर बेस्ड होगी. सबसे अहम बात यह है कि परीक्षा फरवरी-अप्रैल 2026 के बीच की तारीखों पर हो सकती है.
13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होगी ये परीक्षा
चयन आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए राहत का कदम उठाया है जो हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में टेस्ट देना चाहते हैं. SSC ने बताया है कि यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
पुरुष और महिलाओं के कितने पद हैं?
आपको बता दें कि 25487 पदों में पुरुष वर्ग में 23467 और महिला वर्ग में 2020 पद हैं. पुरुष पद की बात करें तो SC के 3433, एसटी के 2091 और अनारक्षित के 10198 पद हैं. चयन आयोग ने ये भी बताया है कि ये पद जरूरत के अनुसार बदल भी सकते हैं.
ADVERTISEMENT









