यूपी पुलिस में अब सभी पदों की भर्ती के लिए कराना होगा OTR, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया और इन स्टेप को फॉलो कीजिए

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 2000+ पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही UPPRPB ने सभी भर्तियों के लिए 31 जुलाई 2025 से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिससे आवेदन प्रक्रिया अब और अधिक आसान और पारदर्शी होगी.

निष्ठा ब्रत

• 02:02 PM • 31 Jul 2025

follow google news

UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य में पुलिस विभाग के 2000 से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं की संभावित तारीखों की घोषणा कर दी है. UPPRPB ने बताया है कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर महीने में कराए जाने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और आसान बनाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली को भी 31 जुलाई 2025 से लागू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

अब OTR करना है जरूरी 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने सभी पुलिस भर्तियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली शुरू कर दी है. यह नया सिस्टम आज यानी 31 जुलाई 2025 से लागू कर दिया गया है. बता दें कि अब जो भी उम्मीदवार पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले एक बार अपनी जानकारी ऑनलाइन रजिस्टर करनी होगी. 

बोर्ड के अनुसार इस प्रक्रिया से भर्ती ज्यादा पारदर्शी और आसान हो जाएगी. उम्मीदवार https://apply.upprpb.in लिंक पर जाकर OTR फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन में मदद के लिए वेबसाइट पर वीडियो और FAQ भी दिए गए हैं. किसी भी परेशानी की स्थिति में उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 1800 9110 005 पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in चेक करते रहें, ताकि कोई भी जरूरी अपडेट न छूटे. 

इन पदों पर हो रही है भर्ती 

आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A के 930 पद, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पद, और पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल 921 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह भर्ती अभियान उत्तर प्रदेश पुलिस की संरचना को तकनीकी और प्रशासनिक रूप से और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.

24000 पदों पर बड़ी भर्ती योजना का हिस्सा

यह भर्ती अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की व्यापक पुलिस भर्ती योजना का एक अहम हिस्सा है जिसके अंतर्गत राज्य में कुल 24,000 रिक्त पदों को भरने की तैयारी चल रही है. इस योजना में विभिन्न स्तरों के पुलिस पद शामिल हैं जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था और पुलिस बल की क्षमता को और अधिक मजबूत किया जा सके.

इस योजना के तहत 4,543 पदों पर उपनिरीक्षक (SI/दारोगा) की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. इसके अलावा, 19,220 सिपाही एवं समकक्ष पदों के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और अब केवल अंतिम स्वीकृति की प्रतीक्षा है.

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में ग्रेड-A, ग्रेड 2, SI, ASI के 2000 से अधिक पोस्ट की अलग-अलग भर्तियों के लिए आया बिग अपडेट

    follow whatsapp