NSD Recruitment: कभी-कभी, एक सही मौका आपके सपनों को हकीकत में बदल सकता है. अगर आप कला, संस्कृति और रंगमंच के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह अवसर आपके लिए एक बेहतरीन कदम हो सकता है. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत काम करने वाला प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) नई भर्तियों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है. यह भर्ती विभिन्न विभागों में स्थायी और डेप्युटेशन के आधार पर की जा रही हैं. ऐसे युवा और अनुभवी उम्मीदवार जो कला, तकनीक, प्रशासन या लेखा से जुड़े क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है.
ADVERTISEMENT
कुल कितने पद हैं और किसके लिए?
NSD द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, निम्नलिखित पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी:
अकाउंट्स ऑफिसर
- कुल पद: 1 (केवल डेप्युटेशन के आधार पर)
- वेतन स्तर: लेवल-8 (₹47,600 – ₹1,51,100)
असिस्टेंट रजिस्ट्रार
- कुल पद: 2 (1-SC नियमित, 1-UR डेप्युटेशन)
- वेतन स्तर: लेवल-7 (₹44,900 – ₹1,42,400)
असिस्टेंट लाइट एंड साउंड टेक्नीशियन
- कुल पद: 1 (UR)
- वेतन स्तर: लेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
असिस्टेंट वार्डरोब सुपरवाइजर
- कुल पद: 1 (UR)
- वेतन स्तर: लेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk)
- कुल पद: 6 (3-UR, 1-OBC, 1-SC, 1-EWS)
- वेतन स्तर: लेवल-2 (₹19,900 – ₹63,200)
ये भी पढ़ें: नोएडा मेट्रो में नौकरी करने का शानदार मौका! NMRC ने इन 21 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की ये है लास्ट डेट
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया NSD की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ये है आवेदन की लास्ट डेट
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन कर दें ताकि अंतिम समय की तकनीकी परेशानियों से बचा जा सके.
ADVERTISEMENT
