UP Roadways Conductor Recruitment: नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में कंडक्टर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है. विभाग की ओर से प्राइवेट एजेंसी एस.एस. एंटरप्राइजेज के माध्यम से चार जिलों में कंडक्टर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्ती संविदा (आउटसोर्सिंग) के आधार पर की जा रही है, जिसमें चयन प्रक्रिया बिना किसी लिखित परीक्षा के पूरी की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से 11 सितंबर 2025 यानी आज तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
चार जिलों में खुली हैं 96 पदों की भर्ती
आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और मिर्जापुर जैसे जिलों में कुल 96 कंडक्टर पद उपलब्ध कराए गए हैं. इन पदों को संविदा आधार पर भरा जाएगा जिससे उम्मीदवारों को तुरंत रोजगार का अवसर मिल सके. क्यूंकि यह भर्ती आउटसोर्सिंग प्रणाली के तहत हो रही है, इसलिए इसमें किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी. चयन दस्तावेज सत्यापन और योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 10वीं और 12वीं की शैक्षणिक योग्यता होनी जरूरी है. इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर का ज्ञान और सीसीसी (CCC) प्रमाण पत्र भी आवश्यक है. ऐज लिमिट 18 से 40 साल के बीच तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. यह एक बेहतरीन अवसर है खासकर उन युवाओं के लिए जो शैक्षणिक रूप से योग्य हैं लेकिन किसी परीक्षा की तैयारी में समय नहीं गंवाना चाहते.
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती के चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 20,000 रुपए प्रति माह तक की सारी दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें पीएफ, ईएसआई और मेडिकल जैसी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. संविदा पर होने के बावजूद यह एक स्थिर आय और सरकारी लाभों से युक्त अवसर है, जो बेरोजगार युवाओं के लिए किसी राहत से कम नहीं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश रोडवेज कंडक्टर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन सेवायोजन पोर्टल (www.sewayojan.up.nic.in) पर जाकर किया जा सकता है. सबसे पहले उम्मीदवार को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर संबंधित पद के लिए आवेदन करना होगा. अगर कोई अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता, तो वह अपने निकटतम सीएससी केंद्र या ऑनलाइन सेवा केंद्र से यह प्रक्रिया पूरी करवा सकता है.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवार को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिनमें शामिल हैं, आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो.
ADVERTISEMENT
