मुंबई के IGIDR में प्रोफेसर बनने का शानदार मौका! इतने पदों पर निकली भर्ती, यूं करें तुरंत अप्लाई

IGIDR Recruitment: इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान (IGIDR), मुंबई ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 5 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IGIDR Recruitment

निष्ठा ब्रत

• 11:48 AM • 10 Apr 2025

follow google news

IGIDR Recruitment: मुंबई का इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान (IGIDR) देश के प्रमुख शोध संस्थानों में से एक है. यहां शिक्षकों के लिए फैकल्टी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह संस्थान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्थापित और वित्त पोषित है और इसे 'डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी' का दर्जा प्राप्त है. IGIDR मुख्य रूप से अर्थशास्त्र और उससे जुड़े क्षेत्रों में उच्च स्तर पर शोध और शिक्षा देने के लिए प्रसिद्ध है. अगर आप प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर या असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है.

यह भी पढ़ें...

ये है पदों का विवरण

इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान में कुल 17 फैकल्टी पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें से प्रोफेसर के 03 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 02 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 पद हैं.

प्रोफेसर (03 पद) – ये सभी पद सामान्य श्रेणी के लिए हैं.

एसोसिएट प्रोफेसर (02 पद) – ये सभी पद सामान्य श्रेणी के लिए हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसर (12 पद) – इनमें से 04 पद सामान्य श्रेणी के हैं, 02 पद अनुसूचित जाति (SC), 01 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 03 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL), 01 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और 01 पद दिव्यांगजन (PwBD) के लिए हैं.

इस भर्ती में विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता की मांग की जा रही है. इनमें बिहेवियरल इकनॉमिक्स, क्लाइमेट चेंज इकनॉमिक्स, डेटा साइंस और सांख्यिकी, इकनॉमेट्रिक थ्योरी, एजुकेशन इकनॉमिक्स, इंडस्ट्रियल ऑर्गनाइजेशन, एनर्जी और पर्यावरण इकनॉमिक्स, हेल्थ इकनॉमिक्स, इंटरनेशनल ट्रेड, लेबर इकनॉमिक्स, लॉ और इकनॉमिक्स, मैक्रोइकनॉमिक्स और फाइनेंस, माइक्रोइकनॉमिक थ्योरी, पॉलिटिकल इकनॉमी, और टाइम सीरीज़ इकनॉमेट्रिक्स जैसे क्षेत्रों में योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर दिया जा रहा है.

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को IGIDR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा और निम्नलिखित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे:

  • कवर लेटर
  • विस्तृत सीवी (शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, प्रकाशित लेख, पीएचडी गाइडेंस, प्रोजेक्ट्स/ग्रांट्स सहित)
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • ई-सिग्नेचर
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • तीन रेफरेंस

आखिरी तारीख – उम्मीदवारों को 5 मई 2025 (रात 12 बजे तक) तक आवेदन करना होगा.

यह भर्ती रेगुलर, कॉन्ट्रैक्ट या विज़िटिंग आधार पर की जाएगी. किसी भी अपडेट या बदलाव की जानकारी केवल IGIDR की वेबसाइट पर दी जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को समय-समय पर वेबसाइट चेक करने की सलाह है.

    follow whatsapp