सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए झारखंड से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जेल वार्डर यानी कक्षपाल के 1733 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 8 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में जिन युवाओं का सपना जेल वार्डर की सरकारी नौकरी पाने का है, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है.
ADVERTISEMENT
जानें पदों की डिटेल्स
झारखंड जेल वार्डर भर्ती 2026 के तहत कुल 1733 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें 1634 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 64 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 35 पद बैकलॉग के हैं. सभी पदों पर भर्ती झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 के तहत 19900 रुपये से 63200 रुपये तक वेतन मिलेगा.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन और ऐज लिमिट
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यत प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. ऐज लिमिट की बात करें तो न्यूनतम ऐज 18 साल और अधिकतम ऐज 25 साल तय की गई है. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऐज में छूट दी जाएगी.
हाइट और फिजिकल टेस्ट की शर्तें
जेल वार्डर भर्ती में फिजिकल स्टैंडर्ड्स का भी ध्यान रखा गया है. अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाइट 155 सेंटीमीटर तय की गई है. सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 148 सेंटीमीटर होना जरूरी है.
दौड़ (रनिंग) का नया पैटर्न
फिजिकल फिटनेस एग्जाम के तहत पुरुष और महिला उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी. पुरुष उम्मीदवारों को यह दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 10 मिनट का समय दिया जाएगा. पहले यह दौड़ 10 किलोमीटर की होती थी लेकिन अब इसे आसान बना दिया गया है. जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में सफल होंगे उन्हें आगे लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क और जरूरी दस्तावेज
फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपनी हालिया रंगीन फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे. आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये और झारखंड राज्य के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा. बिना शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन पूरा होने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना जरूरी है .
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर मौजूद “Application Forms (Apply)” सेक्शन पर क्लिक करें.
यहां JKCE-2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
नए उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें.
पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें.
लॉगइन के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें.
जरूरी दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
ADVERTISEMENT









