AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (Air Traffic Control) के 309 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती AAI के मिनी रत्न श्रेणी-I सार्वजनिक उपक्रम के अंतर्गत की जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप विज्ञान या इंजीनियरिंग क्षेत्र से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है.
ADVERTISEMENT
इतने पदों पर निकली भर्ती
कुल पद – 309
इनमें श्रेणियों के अनुसार रिक्तियां इस प्रकार हैं:
सामान्य (UR): 125 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 30 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC - NCL): 72 पद
अनुसूचित जाति (SC): 55 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 27 पद
विकलांग श्रेणी (PwBD): 07 पद (C श्रेणी)
नोट: रिक्तियों की संख्या अनुमानित है और AAI के विवेकानुसार बढ़ या घट सकती है.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास निम्न में से कोई एक डिग्री होना अनिवार्य है.
B.Sc (Physics और Mathematics) के साथ तीन साल की नियमित स्नातक डिग्री या किसी भी शाखा में इंजीनियरिंग में नियमित स्नातक डिग्री (Physics और Mathematics में से कोई एक विषय किसी भी सेमेस्टर में पढ़ा होना चाहिए). साथ ही, उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा में 10+2 स्तर की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए (10वीं या 12वीं में इंग्लिश विषय होना अनिवार्य है). डिग्री भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से होनी चाहिए.
इन तारीखों का रखें ख्याल
ऑनलाइन ओपनिंग डेट : अप्रैल 2025
आवेदन की क्लोजिंग डेट : 24 मई 2025
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) : AAI वेबसाइट पर जल्द घोषित की जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
पे स्केल: ₹40,000 – 1,40,000 (IDA स्केल)
अनुमानित CTC: लगभग ₹13 लाख प्रति वर्ष
इसके अतिरिक्त महंगाई अलाउंस, 35% बेसिक पे पर पर्क्स, HRA, मेडिकल, ग्रैच्युटी, सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स आदि भी लागू होंगे.
वर्तमान में किसी अन्य सरकारी संस्था या PSU में कार्यरत उम्मीदवारों को पे प्रोटेक्शन भी मिलेगा (यदि वे निर्धारित नियमों के अंतर्गत आते हैं).
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए AAI की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं और “Careers” सेक्शन में दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
ADVERTISEMENT
