AIIMS जोधपुर ने ग्रुप-बी के इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

AIIMS Jodhpur Recruitment 2025: AIIMS जोधपुर ने विभिन्न ग्रुप-B पदों के लिए डिप्युटेशन आधार पर भर्ती निकाली है. कुल 40+ पदों पर लेवल 6 और 7 के अंतर्गत आवेदन मांगे गए हैं. अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से 45 दिन के भीतर है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से विवरण देख सकते हैं.

AIIMS Jodhpur

निष्ठा ब्रत

• 12:29 PM • 17 Apr 2025

follow google news

AIIMS Jodhpur Recruitment 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं, तो अब वह समय आ चुका है, जब आप अपना सपना साकार कर सकते हैं. दरअसल भारत सरकार के तहत स्थापित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर ने विभिन्न ग्रुप-‘बी' पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती प्रक्रिया संविदा (डिप्युटेशन) के आधार पर की जा रही है. अगर आप प्रशासन, स्वास्थ्य सेवा, या तकनीकी क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है.

यह भी पढ़ें...

इन पदों पर निकली है भर्ती

AIIMS जोधपुर द्वारा 40 से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है. ये सभी नियुक्तियां लेवल 6 और लेवल 7 (7वां वेतन आयोग) के अनुसार होंगी. पदों की संख्या संस्थान की आवश्यकता के अनुसार बढ़ या घट सकती है.

पदों की सूची इस प्रकार है

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 02 पद (Level-7)
     
  • असिस्टेंट इंजीनियर (विजिलेंस सेल, सिविल) – 01 पद (Level-7)
     
  • असिस्टेंट इंजीनियर (AC & R) – 01 पद (Level-7)
     
  • असिस्टेंट स्टोर्स ऑफिसर – 02 पद (Level-7)
     
  • प्राइवेट सेक्रेटरी – 04 पद (Level-7)
     
  • सीनियर सैनेटेशन ऑफिसर – 01 पद (Level-7)
     
  • मुख्य फार्मासिस्ट (Chief Pharmacist) – 01 पद (Level-7)
     
  • सीनियर फार्मासिस्ट – 03 पद (Level-6)
     
  • लॉन्ड्री मैनेजर – 01 पद (Level-6)
     
  • सैनेटेशन ऑफिसर – 03 पद (Level-6)
     
  • मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर – 04 पद (Level-6)
     
  • फार्मासिस्ट ग्रेड-I – 11 पद (Level-6)
     
  • पर्सनल असिस्टेंट – 06 पद (Level-6)
     
  • सीनियर हिंदी ऑफिसर – 01 पद (Level-7)
     

क्या होनी चाहिए योग्यता? 

डिप्युटेशन पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रारंभिक 3 वर्षों के लिए की जाएगी, जिसे आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकता है. आवेदक को संबंधित विभाग में आवश्यक योग्यता एवं अनुभव होना अनिवार्य है. आवेदन उसी विभाग के माध्यम से भेजा जाना चाहिए जहां उम्मीदवार वर्तमान में कार्यरत है.

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अपने आवेदन सही माध्यम से भेजने होंगे. आवेदन पत्र निम्न पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड ए.डी. के जरिए भेजे जाएंगे.

पता: डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन)
AIIMS, जोधपुर – 342005, राजस्थान
फोन: 0291-2740741

क्या है आवेदन की लास्ट डेट?

विज्ञापन के रोजगार समाचार में प्रकाशन की तिथि से 45 दिन के भीतर आवेदन पत्र AIIMS, जोधपुर में पहुंच जाना चाहिए.

महत्वपूर्ण लिंक

अधिक जानकारी व विस्तृत विज्ञापन तथा आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए AIIMS जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. https://www.aiimsjodhpur.edu.in

    follow whatsapp