तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए आईआईटी कानपुर ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. अब जो प्रोफेशनल नौकरी के दौरान भी अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाना चाहते हैं, वे संस्थान से ऑनलाइन मास्टर्स डिग्री (एमटेक, एमएससी) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट online.iitk.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
पहली बार ऑनलाइन मास्टर्स कोर्स की सुविधा
आईआईटी कानपुर में यह पहली बार संभव हुआ है कि छात्र नौकरी करते हुए भी घर बैठे ऑनलाइन मास्टर्स कोर्स कर सकें. मास्टर्स कोर्स सामान्यतः दो साल का होता है, लेकिन इस ऑनलाइन सुविधा के तहत इसे चार साल में पूरा किया जा सकेगा. वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स की अवधि भी एक साल की जगह दो साल की कर दी गई है. एमटेक कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को संस्थान की लैब में व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा.
कैसे होगी पढ़ाई?
छात्र अपनी सुविधा अनुसार पढ़ाई कर सकेंगे और वे ऑनलाइन इंटरएक्टिव क्लासेस में भाग लेंगे. उन्हें सीधे आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों से मार्गदर्शन मिलेगा. कोर्स पूरा करने के बाद संस्थान के दीक्षांत समारोह में छात्रों को मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा.
कोर्स की जानकारी और उद्देश्य
ऑफिस ऑफ आउटरीच एक्टिविटीज के प्रोफेसर इन-चार्ज प्रो. विमल कुमार ने बताया कि इन ऑनलाइन प्रोग्राम्स का मकसद छात्रों को तकनीकी, आर्थिक और आधुनिक उद्योगों से जुड़े नए क्षेत्रों में नेतृत्व के लिए तैयार करना है. प्रत्येक कक्षा में सीमित छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा ताकि व्यक्तिगत संवाद और सीखने की गुणवत्ता बनी रहे. इस पहल से न केवल तकनीकी दक्षता बढ़ेगी, बल्कि समस्या समाधान और नेतृत्व कौशल भी विकसित होंगे.
कौन-कौन से कोर्स शुरू किए गए हैं?
आईआईटी कानपुर ने अपने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है जिसमें एमटेक, एमएससी और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शामिल हैं. एमटेक के तहत वायरलेस नेटवर्क्स, मशीन लर्निंग, आरएफ इंजीनियरिंग, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और वीएलएसआई जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे. एमएससी में इकोनॉमिक्स और डेटा एनालिटिक्स के कोर्स उपलब्ध हैं. वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, तथा रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलॉजीज के विषय शामिल किए गए हैं.
कैसे करें आवेदन
इस प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास संबंधित डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक या 5.5 CPI होना जरूरी है. प्रवेश प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं जैसे GATE, JAM, CAT, GMAT या आईआईटी कानपुर की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगी. जिन उम्मीदवारों के पास पाँच साल या उससे अधिक कार्य अनुभव है या जो सरकारी एवं रक्षा संगठनों द्वारा नामित हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा से छूट भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर इंस्टिट्यूट में निकली भर्ती, 47600 रुपए तक मिलेगी सैलरी
ADVERTISEMENT
