देवरिया DM दिव्या मित्तल खुद कराएंगी IAS-PCS की तैयारी! जानिए फ्री में कैसे मिलेगा मौका

UPSC Aspirants: सरकारी नौकरी और IAS-PCS जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत देवरिया के राजकीय ITI कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.

DM Of Deoria Divya Mittal

यूपी तक

• 06:22 PM • 17 Apr 2025

follow google news

UPSC Aspirants: सरकारी नौकरी और IAS-PCS जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत देवरिया के राजकीय ITI कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यशाला मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है. इसमें छात्रों को न केवल फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि अनुभवी सिविल सेवकों से सीधा मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें...

कब और कहां होगी कार्यशाला?

यह कार्यशाला 20 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे से राजकीय ITI कॉलेज, देवरिया में शुरू होगी. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के साथ-साथ कई वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे, जो छात्रों को अपने अनुभव शेयर करेंगे.

दिव्या मित्तल ने दी ये जानकारी

इस कार्यशाला की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि, जब से वो देवरिया में जिलाधिकारी के रूप में आई हैं तबसे  बहुत सारे छात्र उनके पास विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं खासकर IAS और PCS परीक्षा की जानकारी लेने आते हैं.  उनका सबसे बड़ा सवाल होता है की तैयारी कैसे शुरू करें ? उन्होंने बताया कि अपनी पूरी टीम के अनुभव का कुशल प्रयोग करते हुए कार्यशाला का आयोजन कराएंगी जिसमें  छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि “हमारा मानना है कि आप सभी में प्रतिभा है. आवश्यकता है कि आप सही दिशा में काम करें और खूब मेहनत करें जिससे आप अपने सपनों को साकार कर सकें . इसी के साथ -साथ  हमारे जनपद का भी नाम रोशन कर सकें.  मुझे उम्मीद है कि हमारा ये छोटा सा प्रयास आपके काम आएगा".

यह भी पढ़ें: कौन हैं IAS दिव्या मित्तल जिन्होंने भरी सभा में SDM से कह दिया 'तमीज से बात रखिए'?

अभ्युदय योजना के तहत मिलेगी फ्री कोचिंग?

अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को पूरी तरह फ्री कोचिंग की सुविधा मिलती है. इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 16 फरवरी 2021 को की थी, ताकि उन छात्रों को मदद मिल सके जो संसाधनों की कमी के कारण महंगी कोचिंग नहीं कर पाते. खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्र, जो IAS, PCS, JEE, NEET, NDA, CDS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस योजना के माध्यम से न सिर्फ कोचिंग दी जाती है बल्कि सही दिशा में मार्गदर्शन भी मिलता है.

इस योजना में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजूद हैं. राज्य के अनुभवी अधिकारी और विषय विशेषज्ञ छात्रों को फ्री क्लासेस और गाइडेंस देते हैं. इसके अलावा करियर काउंसलिंग, लाइब्रेरी, मॉक इंटरव्यू, मोटिवेशनल सेशंस जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं. इस तरह यह योजना सिर्फ कोचिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि एक पूरा प्लेटफॉर्म है जो छात्रों को उनके सपनों तक पहुंचाने के लिए हर कदम पर साथ देता है.

(यह खबर यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे सिद्धार्थ मौर्य ने लिखी है.)

    follow whatsapp