गौतमबुद्ध नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय, धूम मानिकपुर (पीएम श्री स्कूल) ने कक्षा 9 और कक्षा 11 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 23 सितंबर 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है. इच्छुक छात्र इस नई तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
किस क्लास के लिए हो रहा है एडमिशन?
ये एडमिशन कक्षा 9 और कक्षा 11 में खाली सीटों के लिए किया जा रहा है. बता दें कि बच्चों को चयन परीक्षा (सेलेक्शन टेस्ट) के जरिए एडमिशन मिलेगा. ये एडमिशन 2026-27 के नए सत्र के लिए है.
कैसे भरें फॉर्म?
एडमिशन फॉर्म भरने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं ली जा रही है. इच्छुक बच्चे या उनके माता-पिता नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कक्षा 9वीं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी इस लिंक https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं, जबकि कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी इस लिंक https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11/ के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
इन डेट्स का रखें ध्यान
फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 अक्टूबर 2025 तय की गई है. वहीं, प्रवेश परीक्षा की तिथि जल्द ही आधिकारिक तौर पर घोषित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट्स की जानकारी लेते रहें.
ADVERTISEMENT
