बसपा के दलित नेता सत्यभान को दरोगा ने छत से धक्का देकर मार डाला? शाहजहांपुर में परिवार ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

शाहजहांपुर में पुलिस दबिश के दौरान 55 साल के बसपा नेता सत्यभान की छत से गिरने से संदिग्ध मौत हो गई है. मृतक के परिजनों का दावा है कि दरोगा ने सत्यभान को छत से धक्का दिया जिसके चलते उनकी मौत हुई है. देखें पूरी रिपोर्ट.

बसपा के दलित नेता सत्यभान

विनय पांडेय

• 09:43 AM • 06 Nov 2025

follow google news

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस दबिश के दौरान 55 साल के एक शख्स सत्यभान की छत से गिरने से संदिग्ध मौत हो गई. परिवार का दावा है कि सत्यभान ने मरने से पहले पुलिस के एक दरोगा पर धक्का देकर छत से गिराने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद से पुलिस महकने में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है. मृतक शख्स बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का नेता बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ये मामला थाना तिलहर क्षेत्र के निजाम गंज गोटिया इलाके का है. पुलिस के मुताबिक यहां के एक युवक अभिषेक पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज था. देर रात पुलिस की एक टीम अभिषेक को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश देने गई थी. दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस घर में घुस गई. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि आरोपी अभिषेक के पिता सत्यवान की छत से गिरने से मौत हो गई. 

आरोपी दरोगा राहुल सिसौदिया पर केस दर्ज

परिवार का कहना है कि मरने से पहले सत्यभान ने बयान दिया था कि पुलिस के एक दरोगा ने उसे छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. इससे उनकी कमर टूट गई है. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोप है कि इसके बाद पुलिस मौके से खिसक गई. परिवार ने इस घटना में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और न्याय की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी दारोगा राहुल सिसौदिया और एक अन्य साथी के खिलाफ एफआई आर दर्ज कर ली है.

बसपा जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह क्या बोले? 

इस पूरे मामले में बसपा के जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि परिवार ने उन्हें इस मामले की जानकारी दी है. परिवार ने बताया कि पुलिस घर में घुसी और सत्यभान से मारपीट की. छत पर चढ़ दरवाज़ा तोड़ दिया और धक्का मारा तो वो नीचे गिर गए. अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उदयवीर सिंह ने बताया कि सत्यभान बीएसपी के कार्यकर्ता थे और कटरा से जोन प्रभारी जोन प्रभारी थे. उन्होंने परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka UP: मायावती ने पार्टी के बड़े मुस्लिम चेहरे को क्यों निकाला, कौन हैं शमसुद्दीन राईनी?

    follow whatsapp