रामलीला कमेटी के मुस्लिम अध्यक्ष को बेरहमी से मार डाला, कानपुर में इमरान की हत्या से मचा हड़कंप

रंजय सिंह

29 Feb 2024 (अपडेटेड: 29 Feb 2024, 03:32 PM)

कानपुर में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी के सदस्य इमरान की हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड से कानपुर में हड़कंप मचा हुआ है.

मृतक इमरान

Kanpur

follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कानपुर की प्रतिष्ठित रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इमरान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. इमरान की हत्या का आरोप हिस्ट्रीशीटर के भाई पर लगा है. इमरान की हत्या से हड़कंप मच गया है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 

यह भी पढ़ें...

परिवार का आरोप है कि इमरान को ईटों से कुचला गया है और उसकी पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या की गई है. बता दें कि शख्स को अस्पताल में ले जाया गया. मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर का भाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

कौन था इमरान?

दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के रेल इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाला इमरान कानपुर की प्रसिद्ध रामलीला कमेटी के अध्यक्ष था. इमरान हिंदू-मुस्लिम एकता भाईचारा कमेटी का भी एक्टिव सदस्य था. उसे हिंदू-मुस्लिम एकता का बड़ा समर्थक माना जाता था.

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग 4 बजे करीब वह इमरान अपने दोस्तों अफ्फान और तीन अन्य दोस्तों के साथ एक जन्मदिन पार्टी से लौट रहा था. इमरान के परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही उनको काफी बुरी तरह से मारा-पीटा और उसकी हत्या कर दी. 

परिजनों ने लगाया ये आरोप

मृतक इमरान के परिजनों का कहना है कि इमरान हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी का सक्रिय सदस्य था. रामलीला कमेटी का अध्यक्ष था. ये बात कई लोगों को पसंद नहीं थी. इस बात से कई लोग उससे नफरत करते थे. परिजनों का कहना है कि शायद इसी वजह से उसकी हत्या की गई है. 

बता दें कि पुलिस ने एक हत्यारे को पकड़ा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी लखन सिंह ने कहा, मामले की जांच की जा रही है. परिवार वाले जो आरोप लगा रहे हैं, उनकी भी जांच की जाएगी.

    follow whatsapp
    Main news