एक वक्त का इनामी, कानपुर बाबू सिंह केस का आरोपी आशु दिवाकर सूट-बूट में पहुंचा पुलिस ऑफिस!
कानपुर के चर्चित किसान बाबू सिंह सुसाइड केस के आरोपी आशु दिवाकर को लेकर कानपुर पुलिस बुरी तरह से फेल हुई है. इसी बीच आशु दिवाकर की फोटो काफी चर्चाओं में हैं.
ADVERTISEMENT

आरोपी आशु दिवाकर
Kanpur News: कानपुर के चर्चित किसान बाबू सिंह सुसाइड केस के आरोपी आशु दिवाकर को लेकर कानपुर पुलिस की काफी किरकिरी हो चुकी है. पुलिस आशु दिवाकर को खोजने की कोशिश करती रही. पुलिस ने आशु के खिलाफ 1 लाख का इनाम तक घोषित कर दिया. मगर पुलिस उसे खोज नहीं पाई. यहां तक की कानपुर पुलिस की कई टीमें उसकी खोज में लगी रही. मगर पुलिस के हाथ खाली ही रहे.









