बाराबंकी में 17 नवंबर की रात अपने बड़े भाई के घर से पूजा कर घर लौटे राजमल को नहीं पता था कि अब उसके जीवन में कुछ ही मिनट बचे हैं. राजमल घर से बाहर निकला. उसके पीछे-पीछे पत्नी सियावती और 17 साल का लड़का निकल पड़ा. सुनसान जगह पहुंचते ही दोनों ने राजमल को धक्का देकर गिरा दिया. बेटे ने पिता के हाथ पकड़े और पत्नी ने गला दबाकर राजमल की हत्या कर दी. ऐसा आरोप है कि राजमल, सियावती पर दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए दबाव बनाता था. राजपाल ऐसा कर पैसे कामना चाहता था. उसे शराब पीने की भी लत थी. नशे में आकर वह पत्नी और बच्चों को मारता था. यहीं से उसके अंत की पटकथा लिख दी गई.
ADVERTISEMENT
शुरू में ये मामला ब्लाइंड मर्डर का लगा
यह फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गांव का मामला है. यहां 18 नवंबर की सुबह बड्डूपुर मार्ग किनारे राजमल का शव मिला था. शुरुआती जांच में हत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया. लगा कि यह मामला ब्लाइंड मर्डर का है. पर पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी. पुलिस की मैनुअल और डिजिटल जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
राजमल गैर मर्दों संग सोने का बनाता था दबाव?
जांच में पता चला कि राजमल शराब का आदी था. नशे में पत्नी-बच्चों से मारपीट करता था. इतना ही नहीं वह पत्नी पर पैसों के लिए गैर मर्दों के साथ सोने का दबाव बनाता था. इस प्रताड़ना से तंग होकर पत्नी और उसके 17 साल के बेटे ने हत्या की योजना बनाई.
17 नवंबर की रात राजमल अपने बड़े भाई के यहां ढोल-पूजन से लौटकर घर आया और फिर बाहर निकल गया. इसी दौरान पत्नी और बेटा भी उसके पीछे निकल पड़े. सुनसान जगह पहुंचते ही दोनों ने उसे धक्का देकर गिराया. बेटे ने उसके हाथ पकड़े और पत्नी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
एसपी अर्पित विजयवर्गीय के अनुसार, पूछताछ में पत्नी ने अपराध स्वीकार कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. घरेलू हिंसा और लगातार प्रताड़ना का यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: शामली के सरकारी अस्पताल के अपने कमरे में मंगेतर के साथ ये क्या करने लगे डॉक्टर वकार सिद्दीकी!
ADVERTISEMENT









