सहारनपुर: ‘अग्निपथ’ के विरोध में उम्मीदवारों को भड़का रहे थे सियासी दल के लोग? 5 अरेस्ट

केंद्र द्वारा लाई गई आर्मी में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ यूपी में कई जगह प्रदर्शन हुआ है. इस बीच उत्तर प्रदेश की…

अरविंद ओझा

• 03:25 AM • 19 Jun 2022

follow google news

केंद्र द्वारा लाई गई आर्मी में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ यूपी में कई जगह प्रदर्शन हुआ है. इस बीच उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने एक बड़ा दावा किया है. दावे के अनुसार, जिले की रामपुर मनिहारन थाना पुलिस ने 5 फर्जी आर्मी एस्पिरेंट्स को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि इनमें से 2 विभिन्न पोलिटिकल पार्टी के पदाघिकारी हैं और बाकी लोग मेंबर्स हैं.

यह भी पढ़ें...

एसएसपी ने बताया,

“गिरफ्तार किए गए लोग एक्चुअल आर्मी एस्पिरेंट्स को प्रदर्शन करने के लिए भड़का रहे थे. इनमें एक पराग पवार है, जो एक पोलिटिकल पार्टी की स्टूडेंट विंग का जिलाध्यक्ष है. इनमें से एक संदीप चौधरी है जोकि एक राजनीतिक पार्टी से जिला पंचायत का सदस्य रह चुका है.”

आकाश तोमर

एसएसपी ने बताया कि सभी पांच लोगों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि अगर आर्मी एस्पिरेंट्स को कोई दूसरा व्यक्ति भड़काता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

‘अग्निपथ’ प्रदर्शन: अलीगढ़ से गिरफ्तार 35 लोगों में नौ कोचिंग संचालक भी शामिल

    follow whatsapp