UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित पीजीआई इलाके में बीते शुक्रवार के दिन रेनू यादव नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. बता दें कि रेनू यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके बेटे को ही पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि रेनू यादव के बेटे निखिल यादव ने ही अपनी मां की हत्या कर थी.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, निखिल को ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग की लत है. वह इस चक्कर में काफी रकम भी हार चुका है. उसने रकम चुकाने के लिए लोन भी लिया था. अब लोन वाले निखिल को वसूली के लिए परेशान कर रहे थे. ऐसे में आरोपी बेटे ने अपनी मां के जेवर ही घर से चुराने की कोशिश की और मां की हत्या कर दी.
सामने आया है कि आरोपी निखिल ने अपनी मां के गले और सीने में पेंचकस से हमला किया था. इसके बाद सिलेंडर से सिर कुचला था. घटना को अंजाम देने के बाद निखिल ट्रेन से फतेहपुर चला गया था. वहां पुलिस ने उसकी लोकेशन पता कर, उसे दबोचा है.
घटना के बाद लापता हो गया था निखिल
मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के बाबूखेड़ा गांव में 3 अक्टूबर को डेयरी संचालक रमेश यादव की पत्नी रेनू यादव की घर में निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद घर से करीब 5-6 लाख रुपये का सामान भी लूटा लिया गया था.
घटना के बाद से मृतका का मझला बेटा 20 वर्षीय निखिल यादव लापता था. रेनू यादव का छोटा बेटा नितिन जब घर लौटा तो उसने मां को खून से लथपथ पाया. दीवारों, सिलेंडर और जमीन, हर तरफ खून ही खून बिखरा था. पुलिस को आशंका थी कि हत्या किसी भारी वस्तु से कई वार करके की गई है.
वारदात को अंजाम देने के बाद लापता निखिल ने पहले अपने मामा को फोन किया था. उसने कहा था कि कुछ लोग बंदूक लेकर मेरा पीछा कर रहे हैं, मुझे बचा लो. इसके तुरंत बाद उसका फोन बंद हो गया था. इस कॉल ने पुलिस को भी गुमराह किया. इसी बीच मृतका के पति रमेश यादव ने भी पुलिस को एक रिकॉर्डिंग सौंपी. इसमें निखिल को लोन ना चुकाने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी.
वारदात के बाद बाइक से जाता दिखा आरोपी बेटा
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी. जांच के दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा. इसमें देखा गया कि वारदात के बाद निखिल बाइक से जा रहा था. ये देखने के बाद पुलिस का शक निखिल पर गहरा हो गया. पुलिस ने निखिल को पकड़कर, उससे सख्त पूछताछ की और पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. निखिल ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपनी ही मां की हत्या की थी.
ADVERTISEMENT
