प्रयागराज: जुमे की नमाज के बाद जमकर काटा था बवाल, अब पुलिस ने जारी किया वसूली नोटिस

पंकज श्रीवास्तव

• 04:03 AM • 14 Oct 2022

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में बीते 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में जमकर बवाल और पत्थरबाजी की…

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में बीते 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में जमकर बवाल और पत्थरबाजी की गई थी. प्रदर्शन के दौरान आगजनी की भी घटना सामने आई थी. अब हिंसा और बवाल के आरोपियों को वसूली नोटिस जारी कर दिया गया है. ये वसूली नोटिस नगर निगम, बिजली विभाग और पुलिस की तरफ से जारी किए गए हैं. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों से 58 लाख के नुकसान की वसूली की जानी है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में बीजेपी से निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था. अटाला इलाके में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया. उपद्रवियों ने बवाल और हिंसा में नाबालिगों को आगे कर दिया था. इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया तो वहीं पीएसी की गाड़ी और पुलिसकर्मियों की बाइक तक फूंक दी गई थी.

गौरतलब है कि इस मामले में करेली और खुल्दाबाद थाने में 6 केस दर्ज हुए थे. इनमें से तीन केस बवाल से जुड़े हुए थे तो वहीं 3 केस नगर निगम और बिजली विभाग की और से नुकसान को लेकर दर्ज कराए गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान की थी. इस हिंसा में 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था इसमें से कुछ नाबालिगों को भी पकड़ा गया था.

आपको यह भी बता दें कि इस मामले में फरार 5 आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार इनाम भी पुलिस ने घोषित किया है. करेली पुलिस ने आरोपियों के घर पर भी नोटिस लगा दिया है.

यूपी के कई शहरों में हुआ था प्रदर्शन

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुमे की नमाज के बाद बीते 10 जून को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हिंसा हुई थी. प्रदर्शनों के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी की गई थी और जमकर आगजनी भी की गई थी. लखनऊ, मुरादाबाद, देवबंद और सहारनपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसमें मुरादाबाद और देवबंद में पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ गया था.

प्रयागराज: प्रेमिका से ये गलती करनी पड़ी भारी! पुलिस ने किया खून के काले कारोबार का खुलासा

    follow whatsapp
    Main news