मुरादाबाद में एक बार फिर बच्चियों की सुरक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जिससे पता चलता है कि अभी भी हमारी बेटियां सड़कों, गलियों में अकेले महफूज नहीं हैं. ये शर्मसार कर देने वाला मामला मुगलपुरा इलाके का है. यहां 8वीं क्लास में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची से एक अधेड़ व्यक्ति ने छेड़खानी की. बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी और आरोपी ने गली में उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की है. आरोपी का नाम इब्राहिम बताया जा रहा है और वो फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है.
ADVERTISEMENT
इब्राहिम की ये शर्मनाक हरकत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि बच्ची गली में सामने से आ रही और इब्राहिम भी इसी बीच दूसरी ओर से साइकिल पर आ रहा है. गली को सुनसान देख इब्राहिम बच्ची को दीवार से दबा देता है. बच्ची उसके चंगुल से छूटकर उसे मारने की कोशिश भी करती नजर आ रही है.
पुलिस ने क्या बताया?
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी इब्राहीम के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है.
ADVERTISEMENT









