Noida News: गौतम बुद्ध नगर जिला के विभिन्न जगहों से चार किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 27 के एक निवासी ने सेक्टर 20 थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 16 वर्षीय बहन शीतल 22 अगस्त को सुबह साढ़े छह बजे स्कूल के लिए निकली थी. उसके साथ पड़ोस में रहने वाली निभा और अलीशा नामक दो छात्राएं भी गई थीं, लेकिन तीनों एक साथ लापता हो गई हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 में रहने वाले एक व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी काजल के 26 अगस्त से लापता होने की सूचना है. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.
नोएडा: ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद आसपास की इमारतें सुरक्षित, बारीकी से हो रही जांच
ADVERTISEMENT
