कस्टडी में बेखौफ अपराधियों ने ‘नी मैं डाकू’ गाने पर बनाई रील, दी पुलिस के इकबाल को चुनौती!

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शायद अब अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. बता दें कि…

नाहिद अंसारी

• 03:40 AM • 12 Nov 2022

follow google news

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शायद अब अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. बता दें कि यहां पुलिस कस्टडी में अपराधियों ने रील बनाकर शेयर की, जो अब वायरल हो रही है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्राइवेट वाहन से न्यायालय ले जाते समय मोबाइल से अपराधी युवक रील बना रहे हैं. फिल्मी गाने ‘मुझे हीरो न बनना, विलन रहन दे’ और ‘नी मैं डाकू’ पर अपराधियों ने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की. वहीं, इस मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

आपको बता दें कि पूरा मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां किल्हौवा गांव में एक महिला के घर में घुसकर दबंगई करने के मामले में गांव के युवक बंटा लोधी उर्फ स्वतंत्र सहित अन्य के खिलाफ पीड़िता ने तहरीर दी थी. पुलिस इसी मामले में आरोपी बंटा सहित दो अन्य लोगों पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए प्राइवेट वाहन से लेकर जा रही थी. प्राइवेट वाहन में बैठे अपराधी पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद भी गांव में अपना रौब फैलाने के लिए रील बनाते देखे गए.

अपराधियों ने पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद भी रील बनाई, जिससे कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जबकि उक्त प्राइवेट वाहन में खुद एक पुलिसकर्मी बैठा दिखाई दे रहा है, जो अपने मोबाइल में व्यस्त है. वहीं, दूसरी ओर अपराधी रील बनाकर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं.

पुलिस से बेखौफ अपराधियों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इन अपराधियों को पुलिस वाहन से लाने के स्थान पर लग्जरी वाहनों से न्यायालय लाया जा रहा. अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी बोलने से भी बच रहे हैं.

महोबा: एक घर से निकली दो अर्थी…हर किसी के आंख से छलके आंसू,भतीजे के बाद चाचा की भी मौत

    follow whatsapp