ग्रेटर नोएडा में आपसी विवाद में खुलेआम दबंगई, बंदूक निकाल लाया और शुरू कर दिया धांय-धांय

ग्रेटर नोएडा में दबंगों के मन में शायद कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है. इसका एक जीता जागता उदाहरण ग्रेटर नोएडा के तीर्थली…

अरुण त्यागी

• 05:51 AM • 07 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

ग्रेटर नोएडा में दबंगों के मन में शायद कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है. इसका एक जीता जागता उदाहरण ग्रेटर नोएडा के तीर्थली गांव में देखने को मिला है.

मिली जानकारी के अनुसार, तीर्थली गांव में सलमान नामक युवक की गांव के दबंग शाहरुख और उसके दोस्तों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.

आरोप है कि इसके बाद शाहरुख ने सलमान के साथ हाथापाई और गाली गलौज की.

इतने में शाहरुख भाग कर अपने घर गया और बंदूक लेकर आ गया. तभी दबंग शाहरुख ने बीच गांव में सबके सामने फायरिंग कर दी.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शाहरुख के दोस्त साजिद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस आरोपी की शाहरुख की तलाश कर रही है.

आरोप है कि शाहरुख एक दबंग प्रवृत्ति का युवक है और जुलाई में उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp