Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करने वाली एक वारदात सामने आई है. आरोप है कि भलुअनी थाना क्षेत्र में 4 फरवरी की रात खाना बनाने गई एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया. इस घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ यह अपराध?
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता भलुअनी कस्बे में अपने मायके में रहती है और घरों में खाना बनाने का काम करती है. 4 फरवरी की शाम बलिया जिले के रेवती निवासी रूपेश सिंह ने महिला को अपने घर बुलाया था. जब उसने मना कर दिया तो रूपेश ने अपने दोस्त अभिमन्यु के जरिए महिला से बात करवाई. इसके बाद महिला खाना बनाने के लिए वहां पहुंची. महिला का आरोप है कि रूपेश ने पहले उसे दोस्ती का प्रस्ताव दिया, लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो जबरदस्ती संबंध बनाए. आरोप है कि इसी दौरान अभिमन्यु भी वहां पहुंच गया और उसने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मौके का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों – रूपेश सिंह और अभिमन्यु – को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है. यह घटना महिला सुरक्षा को लेकर फिर से चिंताजनक स्थिति की ओर इशारा कर रही है. पुलिस का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी.
ADVERTISEMENT
