गाजियाबाद के सांई उपवन गया था कपल, पुलिसवालों ने लड़की से की अश्लीलता, पैसे भी वसूले

गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. आरोप है कि कोतवाली नगर क्षेत्र में घूमने गए जोड़े को पुलिसकर्मियों ने प्रताड़ित किया और युवती से छेड़छाड़ की.

मयंक गौड़

• 09:32 AM • 01 Oct 2023

follow google news

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में जहां योगी सरकार के आदेशों को मानते हुए महिला सुरक्षा के लिए पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं, एंटी रोमियो जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं, गाजियाबाद में तैनात कुछ पुलिसकर्मी योगी सरकार की साख को बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. आरोप है कि कोतवाली नगर क्षेत्र में घूमने गए जोड़े को पुलिसकर्मियों ने प्रताड़ित किया और युवती से छेड़छाड़ की. मामले के मीडिया में आने के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है. वहीं, घटना में शामिल हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

गाजियाबाद के मोहन नगर के पास स्थित सांई उपवन में घूमने गए एक नवयुगल जोड़े के साथ छेड़छाड़, अश्लीलता और वर्दी का रोब दिखाकर पैसे ऐठने की शिकायत थाना कोतवाली क्षेत्र में दर्ज की गई है. दरअसल, बीती 18 तारीख को जब नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना इलाके की रहने वाली एक युवती अपने मंगेतर के साथ यहां सांई उपवन पार्क में घूमने आई हुई थी. तभी पीआरवी पर सवार दो पुलिसकर्मी, एक सादी वर्दी में एक अन्य शख्स के साथ वहां पहुंचते हैं और कथित तौर पर युवती और उसकी मंगेतर को धमकाने लगे.

आरोप है कि युवती और उसके मंगेतर से साढ़े 5 लाख रुपये की मांग भी की गई, जिसके बाद दोनों ने पुलिसकर्मियों के हाथ पैर जोड़. वे दोनों वहां से जाने देने की विनती करने लगे. आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की हदें पार कर दीं और 10000 रुपये देने की मांग करने लगे. पुलिसकर्मियों ने किसी अन्य के नंबर पर ऑनलाइन 1000 रुपये की रकम भी ट्रांसफर करवाई.

एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल के अनुसार, “28 सितंबर को थाना कोतवाली नगर पर एक सूचना प्राप्त हुई. सूचना में एक महिला द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्रांर्गत स्थित सांई उपवन में 112 की PRV पर चल रहे दो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ व उनके मंगेतर के साथ बदतमीजी, छेड़छाड़ की और अवैध पैसे की डिमांड की. पुलिस द्वारा तुरंत घटना का संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया.”

घटना के बारे में अधिक जानकारी की गई तो PRV 4757 पर तैनात दो पुलिसकर्मी, जिनमें से एक कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड था. कॉन्स्टेबल को तत्काल निलंबित किया गया और होमगार्ड के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के लिए उसके विभाग से पत्राचार किया गया. घटना में एक तीसरे व्यक्ति के बारे में भी बताया गया है, जिसके विषय में जानकारी करते हुए पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.”

    follow whatsapp