पीलीभीत में बीजेपी विधायक के बुजुर्ग भाई को पीट-पीटकर मार डाला! लड़की की वजह से हुआ था विवाद?

Pilibhit crime news: पीलीभीत में पूरनपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक बाबू राम पासवान के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस खूनी संघर्ष में आठ लोग घायल भी हुए हैं.

BJP MLA brother murder

सौरभ पांडेय

• 10:12 AM • 10 Nov 2024

follow google news

Pilibhit crime news: पीलीभीत में पूरनपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक बाबू राम पासवान के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस खूनी संघर्ष में आठ लोग घायल भी हुए हैं. गांव के दो पक्षों के बीच हुए कलह ने ऐसा रूप ले लिया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग फूलचंद की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में जो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. फौरी तौर पर एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप के बाद भड़के विवाद को इस हत्याकांड की वजह माना जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

बीजेपी विधायक के भाई की हत्या से जुड़ा ये पूरा मामला जानिए

पुलिस के मुताबिक यह मामला कथित तौर पर एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. दावा किया जा रहा है  थाना घुंघचाई के उधरा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय फूलचंद की नाबालिग पोती को कुछ दिन पूर्व गांव के ही रहने वाले महेन्द्र ने अपने फुपेरे भाई सचिन निवासी गांव जमुनिया के साथ भगवा दिया था. मामले में पुलिस से शिकायत की गई थी. बाद में पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया था. 

नाबालिग लड़की को खींचकर ले जाने की कोशिश में थे दबंग

आरोप है कि शनिवार को शुरुआती विवाद के महेंद्र और उसके परिवार के लोग फूलचंद के घर में घुसकर उसकी नाबालिग पोती को खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगे. इसी को लेकर विवाद हो दोनो पक्षों में पथराव और खूब लाठी डंडे चले. इसी बीच बांका लगने से वृद्ध फूलचंद की मौत हो गई. इस दौरान मृतक का पुत्र रामसाहे, समधी कालीचरण और उसका पुत्र शिवकुमार और मृतक की गर्भवती पोती गंभीर रूप से घायल हो गई. 

वहीं महेंद्र पक्ष से शालिनी, दीपक, सौम्या, माया देवी भी घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है की मुख्य आरोपी इसमें पकड़ लिया गया है और जांच की जा रही है. परिजनों की मानें तो पहले दिन से ही पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो वृद्ध की जान नहीं जाती. मृतक क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई हैं, इसलिए विधायक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ देर रात तक थाने में जमे रहे. वहीं गांव से लेकर थाने तक कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है. 

    follow whatsapp