बिजनौर: शख्स ने प्रेमिका के साथ रहने और कर्ज उतारने के लिए रची खौफनाक साजिश, ऐसे खुला राज

संजीव शर्मा

• 02:21 PM • 01 Dec 2022

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना थोड़ी फ़िल्मी है लेकिन दिल दहलाने वाली है. अपने सिर से कर्ज…

UPTAK
follow google news

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना थोड़ी फ़िल्मी है लेकिन दिल दहलाने वाली है. अपने सिर से कर्ज का बोझ हटाने के लिए एक प्रेमी प्रेमिका ने एक अधेड़ को मोहरा बनाकर जिंदा जलाने की कोशिश की. इश्क और कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने ये अजीबोगरीब साजिश रची. हालांकि पुलिस की सूझबूझ से अधेड़ की जान बची.

यह भी पढ़ें...

यह पूरा मामला थाना बिजनौर कोतवाली शहर के सिरधनी रोड का है. पुलिस ने तफ्तीश के बाद शातिर अपराधी और उसकी प्रेमिका की साजिश बेनकाब कर दी गई.

दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के सिरधनी रोड का है. बिजनौर के चांदपुर इलाक़े के रहने वाला सुशील गुप्ता एक बड़ा व्यापारी है. उसने बैंक से पौने दो करोड़ का लोन लिया हुआ था, जिसे वह व्यापर में घाटे के चलते समय से अदा नहीं कर पा रहा था. इसी बीच उसके हरिद्वार की रहने वाली रानी नाम की महिला से अवैध सम्बन्ध भी चल रहा था. अपनी व्यापारिक और पारिवारिक उलझनों से बचने के सुशील ने एक योजना बनाई. उसने सोचा की अगर वो खुद को मारा हुआ घोषित कर दे तो बैंक के लोन से भी उसका पीछा छूट जायेगा और वो नाम बदलकर अपनी प्रेमिका के साथ अपनी बाकि की ज़िन्दगी भी गुज़ार सकता है.

इस योजना को अंजाम देने के लिए उसने अपने दोस्त लाल बहादुर सैनी की मदद से उसने एक व्यक्ति को शराब पिलाने का लालच देकर अपनी कार में बैठाया और उसे खूब शराब पिलाई. मदन सिंह नामक यह व्यक्ति, जो गांव बकैना का रहने वाला और नशे का आदि है. जब व्यक्ति खूब नशे में हो गया तो सुशील गुप्ता उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर चांदपुर से बिजनौर लेकर आया और चांदपुर रोड पर उसे ड्राइवर वाली सीट पर बैठाकर सीट बेल्ट से बांधकर उसे ज़िंदा जला दिया.

घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया. लेकिन सुशील की योजना तब फेल हो गई जब राहगीरों ने पुलिस को कॉल करके बताया कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में एक व्यक्ति ज़िदा जल रहा है.जिसके बाद पुलिस ने जले हुए व्यक्ति मदन सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी सुशील गुप्ता, लाल बहादुर सैनी व रानी महिला को गिरफ्तार किया है. एसपी बिजनौर दिनेश सिंह ने बताया कि कार के अंदर ऑक्सीजन की कमी के कारण ज्यादा आग नहीं गल पाई. आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रामपुर उपचुनाव: भाजपा को समर्थन देना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, पार्टी ने लिया ये एक्शन

    follow whatsapp
    Main news