Bareilly News: बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जब किशोरी को गोली मारी गई तब वह घर में अकेली थी. आरोप है कि 7 महीने पहले विवाद के दौरान चप्पल मारने को लेकर आपसी रंजिश हुई थी. इसी रंजिश के चलते किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला थाना भमोरा से सामने आया है. बताया जा रहा है कि थाना भमोरा के गांव गिलौला के रहने वाले विजय अपनी पत्नी के साथ पिछले 4 महीने बेटे का इलाज लखनऊ में करवा रहे हैं. घर पर उनकी 14 वर्षीय बेटी अकेली थी.
मंगलवार की दोपहर दादी किसी काम से खेत पर गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान घर में अकेला पाकर किशोरी के सीने में गोली मार दी और उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी देते हुए बरेली के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि थाना भमोरा में एक 14 वर्षीय बच्ची को गोली मारकर हत्या कर दी है. इसमें परिवार वालों ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया है. इसमें जो मुख्य अभियुक्त है उसको गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 5-6 महीने पहले दो पक्षों में लड़ाई हुई थी. मामले की जांच जारी है.
बरेली: शाकाहारी लोगों को दे दिया नॉनवेज सूप, शिकायत करने पर उनके साथ हुई मारपीट? मचा बवाल
ADVERTISEMENT
