बदायूं डबल मर्डर करने वाला साजिद एनकाउंटर में मारा गया पर इन सवालों के जवाब मिलने बाकी

संतोष शर्मा

20 Mar 2024 (अपडेटेड: 20 Mar 2024, 01:55 PM)

बदायूं में दो नाबालिग भाइयों की मंगलवार को निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात का मुख्य आरोपी साजिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. इस हत्यकांड में बहुत से सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं.

UPTAK
follow google news

Uttar Padesh News : बदायूं में दो नाबालिग भाइयों की मंगलवार को निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात का मुख्य आरोपी साजिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. जबकि दूसरा आरोपी जावेद फरार है. बता दें कि साजिद और जावेद सगे भाई हैं. बता दें कि  बदायूं में विनोद के घर के सामने ही साजिद की नाई की दुकान है. बीते मंगलवार को शाम सात बजे अपने भाई जावेद के साथ साजिद, विनोद के घर पहुंचा और इस हत्याकांड को अंजाम दिया. अपने दो बेटों की हत्या के मामले में विनोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इस हत्याकांड में ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं. 

यह भी पढ़ें...
  • मासूमों के हत्या की वजह?

बदायूं में घटी घटना मे जो सबसे पहले सवाल उठ रहा है वो ये है कि आखिर साजिद ने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया? मृतक बच्चों के पिता विनोद ने यूपी तक से बात करते हुए बताया कि, "समझ नहीं आ रहा है आखिर साजिद ने बेटों की हत्या क्यों की. साजिद ने मेरी पत्नी से पांच हजार रुपये मांगे थे,  उसे दे दिए गए."  उन्होंने कहा कि साजिद के भाई जावेद का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है, जिससे कि पता चल सके कि दोनों बच्चों की हत्या की मुख्य वजह क्या थी और ये किसी के इशारे पर तो नहीं हुई. क्योंकि मेरा या मेरे परिवार का साजिद से किसी भी प्रकार का कोई भी नहीं था.'

 

  • साजिद को पहले किसने पकड़ा?

वहीं इस हत्याकांड में दूसरा सवाल जो उठ रहा है वो साजिद की गिरफ्तारी को लेकर है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि साजिद को उन लोगों ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले किया तो फिर साजिद कैसे पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया? मृतक बच्चों की मां और दादी (जो घटना स्थल पर मौजूद थे) ने दावा किया है कि बच्चों का हत्या करने के बाद भी साजिद वहीं था और उन्होंने, उसे पुलिस के हवाले किया. वहीं पुलिस का दावा है कि उन्होंने बाद में साजिद पीछा किया और फायरिंग करने पर उसका एनकाउंटर किया. 

  • साजिद के पास पहले से मौजूद था तंमचा?

तीसरा सवाल ये  मंगलवार शाम जब साजिद, विनोद के घर पहुंचा तो क्या उसके पास तमंचा था, जिससे साजिद ने बाद में पुलिस पर गोली चलाई थी?  बता दें कि मृतक बच्चों को घर वालों ने यूपीतक से बात करते हुए बताया कि घटना के बाद साजिद को उन्होंने कमरे में बंद कर दिया था और पुलिस के आने के बाद उन्हें सौंप दिया. वहीं पुलिस दावा कर रही है कि साजिद ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में मारा गया. उसके पास से तंमचा भी बरामद हुआ है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या साजिद के पास पहले से ही तमंचा था और पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो तलाशी नहीं ली. 

 

    follow whatsapp
    Main news