आजमगढ़ में होने वाले पति के साथ थी WHO की अफसर, रूम में मिली डेड बॉडी फिर ये कहानी आई सामने

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां के जिला महिला अस्पताल स्थित WHO…

राजीव कुमार

• 04:54 AM • 26 Aug 2023

follow google news

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां के जिला महिला अस्पताल स्थित WHO के ऑफिस में बतौर अकाउंट ऑफिसर तैनात 26 वर्षीय पल्लवी सिंह नामक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. आपको बता दें कि किराए के मकान में रह रही पल्लवी का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है. वहीं जौनपुर से आए मृतका के परिजनों ने उस युवक पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है, जिससे पल्लवी की शादी होने वाली थी. वहीं, मृतका का पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा दिया है. इस मामले में मृतका के पिता ने आजमगढ़ पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें...

मृतका के पिता ने तहरीर में ये बताया

मृतका के पिता प्रमोद कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी पल्लवी सिंह एक सप्ताह से अपने किराए के मकान में अकेली रह रही थी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 20 फरवरी 2024 को गाजीपुर के रहने वाले गौरव कुमार सिंह के साथ तय हुई थी. वहीं परिजनों के साथ नहीं रहने पर गौरव कुमार सिंह उनकी बेटी के साथ आकर रह रहा था.

‘बेटी की शरीर पर थे चोट के निशान’

उन्होंने बताया कि पल्लवी की मौत के समय भी गौरव वहीं पर मौजूद था. मृतका के पिता के अनुसार, पल्लवी के शरीर और चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे. वहीं, प्रमोद कुमार सिंह ने गौरव कुमार सिंह, उसके पिता सूर्यजीत सिंह, भाई चंदन सिंह और मां रंभा सिंह पर मिलकर साजिशन उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.

मामा ने कहा- पल्लवी के माता-पिता नहीं चाहते थे….

पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे पल्लवी सिंह के मामा विनोद सिंह ने एक युवक द्वारा जहर देकर उनकी भांजी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के मामा ने बताया कि पल्लवी के माता-पिता उस युवक से अपनी बेटी की शादी नहीं कराना चाहते थे. वे बार-बार मना करते थे.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया, “आजमगढ़ में कार्यरत WHO की एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पल्लवी सिंह की मृत्यु अज्ञात कारणों से हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण विसरा प्रिजर्व किया गया है. अब विसराफॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा जाएगा.”

    follow whatsapp