Moradabad Crime News: मुरादाबाद के उमरी सब्जीपुर गांव में उस वक्त सन्नाटा पसर गया जब नीम करोली मंदिर के पीछे जंगल से दो लाशें बरामद हुईं. अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले काजल और अरमान तीन दिन पहले रहस्यमयी तरीके से लापता हुए थे. उनका अंत इतना खौफनाक होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था.
ADVERTISEMENT
कहानी तीन दिन पहले शुरू हुई जब काजल और अरमान अचानक गायब हो गए. परिजन उनकी तलाश में जुटे थे. बुधवार को दोनों परिवारों ने थाना पाकबड़ा पहुंचकर अपनी-अपनी गुमशुदगी की तहरीर दी. पुलिस अभी सुराग तलाश ही रही थी कि गांव से कुछ दूरी पर जंगल में दोनों के शव एक साथ मिलने की खबर आई. हड़कंप मच गया. देखते ही देखते पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. तनाव को देखते हुए पीएसी बल तैनात कर दिया गया.
लव स्टोरी का हुआ खुनी अंत, किसने की हत्या?
ग्राम प्रधान बबलू सैनी ने बताया कि अरमान और काजल एक-दूसरे से प्यार करते थे. गुमशुदगी दर्ज होने के कुछ ही घंटों बाद दोनों के शव बरामद हो गए. जैसे ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एसएसपी सतपाल अंतिल मौके पर पहुंचे, मामले की परतें खुलनी शुरू हुईं.
एसएसपी सतपाल अंतिल ने किया चौंकाने वाला मामला
एसएसपी सतपाल अंतिल ने मामले का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि यह कोई साधारण मौत नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या थी. पुलिस ने शरुआती जांच के बाद दावा किया है कि युवती के सगे भाइयों ने ही दोनों की हत्या की है.
एसएसपी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में युवती के तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. युवती के दो भाइयों को हिरासत में ले लिया गया है. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शवों को बरामद कर पैनल और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम कराया गया है.
ADVERTISEMENT









