Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में दिवाली के दिन मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई थी. आगरा के होम स्टे में महिला कर्मचारी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. विरोध करने पर महिला को बुरी तरह से पीटा गया. महिला रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपियों को उस पर दया नहीं आई. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
वारदात में शामिल थे आठ लोग
बता दें कि आगरा में रिच होम स्टे में महिला के साथ बलात्कार की घटना के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर एक अज्ञात और सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. नामजद आरोपी जितेंद्र उर्फ़ जीतू, मनीष, रवि, देव किशोर उर्फ़ छोटा, रीया, सोनू, अशोक है, और एक अज्ञात है. पुलिस ने जितेंद्र उर्फ जीतू ,मनीष, रवि, देव किशोर उर्फ़ छोटा और रीया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुकदमे में शामिल सोनू, अशोक और एक अज्ञात अभी फरार हैं, जिन्हे पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
इस मामले में ताजगंज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147, 323, 506, 406, 376, 511, 307 और 5/7 अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.रिपोर्ट के मुताबिक होटल होम स्टे में पांच युवकों ने जबरन युवती को शराब पिलाई और फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की उम्र लगभग 25 साल है. उसने कहा कि पहले उसका एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया था और इसे लेकर उसे ब्लैकमेल किया गया था. आरोपियों ने उसके सिर पर कांच की बोतल भी तोड़ दी .
घटना का वीडियो हुआ था वायरल
पीड़ित युवती पिछले डेढ़ साल से होम स्टे में नौकरी कर रही थी. पीड़िता का दोस्त जितेंद्र अपने चार दोस्तों के साथ होटल पहुंचा और उसे जबरन शराब पिलाने की कोशिश की. घटनास्थल से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. एक वीडियो में कमरे के बाहर जमीन पर पड़ी पीड़िता बदहवास हालत में दिख रही है जिसके पास में ही एक युवक खड़ा है वह उससे कह रही है कि मेरी छोटी-छोटी बेटियां हैं. पीड़िता टॉर्चर करने का आरोप लगा रही है और बार-बार बचाओ बचाओ चिल्ला रही है.
ADVERTISEMENT
