UP News: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के रहने वाला 26 साल का राजाबाबू अपने गांव की ही एक युवती से एकतरफा प्यार करता था. वह उससे किसी भी कीमत पर शादी करना चाहता था. उसके लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार था. मगर आखिर में राजाबाबू को मौत मिली. उसका कत्ल कर दिया गया. फिर इस केस का कानपुर देहात पुलिस ने जो खुलासा किया, उसने हर किसी को चौंका कर रख दिया.
ADVERTISEMENT
राजाबाबू की हत्या उसी लड़की की वजह से हुई थी, जिससे वह प्यार करता था. मगर इस हत्या में ना उस लड़की का हाथ था और ना ही उसके परिजनों का. वह तो कुछ जानती ही नहीं थी कि उसकी शादी के बाद भी उसका एकतरफा आशिक राजाबाबू उसके पीछे लगा हुआ है और उसे पाने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि राजाबाबू मर्डर केस में पुलिस ने 25 साल की नीलू को गिरफ्तार किया है. इसके बाद हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है.
शव पर रखा था फोटो और ब्लेड पर था खून
जब कानपुर पुलिस ने राजाबाबू के शव को बरामद किया, तो क्राइम सीन देख पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को ये सोचने के लिए मजबूर किया गया था कि राजाबाबू ने खुद ही अपनी जान दी है. मगर पुलिस समझ गई थी कि ये सुसाइड का मामला नहीं है. ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उसकी रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आ गई.
दरअसल राजाबाबू का जब शव पुलिस को मिला, तो वह काफी अजीब हालत में था. मृतक के सीने पर उसकी ही फोटो रखी थी. वहां ब्लेड भी रखा था, जिसपर खून लगा हुआ था. सीने पर चाकू से कई वार किए गए थे. हत्यारे ने इसे सुसाइड साबित करने की काफी कोशिश की थी. मगर पुलिस जांच में सब कुछ खुलकर सामने आ गया.
प्रेमिका को पाने के लिए नीलू के चक्कर में पड़ गया था राजाबाबू
जैसे-जैसे पुलिस ने इस केस की जांच की, राजाबाबू की कहानी खुलती चली गई. राजाबाबू गांव की युवती अंजली (बदला हुआ नाम) से एकतरफा प्यार करता था. मगर उसकी शादी इसी साल अप्रैल में हो गई थी. मगर राजाबाबू उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. वह चाहता था कि अंजली अपने पति को छोड़ दे और उसके पास आकर उससे शादी कर ले. ऐसे में उसने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया. वह चाहता था कि वशीकरण और तंत्र-मंत्र के जरिए अंजली उसकी तरफ आकर्षित हो जाए और अपने पति को छोड़कर उसके पास आ जाए.
इसी दौरान राजाबाबू नीलू के संपर्क में आ गया, जो तंत्र-मंत्र का काम करती थी. पहले उसने 36 हजार रुपये नीलू को दिए. इसके बाद तंत्र-मंत्र शुरू हो गया. इसी बीच अचानक अंजली अपने मायके लौट आई. राजाबाबू को लगा कि ये वशीकरण और तंत्र-मंत्र की वजह से ही हुआ है. मगर कुछ दिन बाद वह फिर अपने ससुराल चली गई.
फिर राजाबाबू ने नीलू को 2 लाख रुपये और दिए. इस दौरान नीलू ने दावा किया कि इस बार बड़ी पूजा होगी और वह हमेशा के लिए अपने पति को छोड़कर वापस आ जाएगी. बता दें कि ये वशीकरण की पूजा ही राजाबाबू की हत्या की वजह बनी.
नीलू ने राजाबाबू को क्यों मारा?
24 नवंबर की शाम दोनों क्षेत्र में मौजूद सैयद बाबा मजार के पास पहुंचे. राजाबाबू अपने साथ युवती का शादी कार्ड, मिठाई, कलावा लेकर आया था. इस दौरान राजाबाबू और नीलू ने शराब पी. जब शराब का नशा ज्यादा हो गया तो दोनों का आपस में ही विवाद हो गया. इस दौरान अचानक राजाबाबू नीचे गिर गया. तभी नीलू ने चाकू लिया और उसके सीने पर वार करने शुरू कर दिए.
इसके बाद नीलू 1.5 लाख रुपये लेकर वहां से भाग निकली. उसने जाते-जाते अपना बैग और कागज भी जला दिए और अपना मोबाइल और पूजा सामग्री पानी भरे गड्ढे में डाल दिए. हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू भी उसने झाड़ियों में छिपा दिया. बता दें कि पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए नीलू को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने दी जानकारी
पोस्टमॉर्टम में हत्या की बात सामने आई थी. मृतक राजाबाबू युवती से एकतरफा प्यार करता था. उसकी शादी हो गई थी. मगर वह उसके साथ शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया और नीलू से संपर्क किया था. तंत्र-मंत्र के दौरान ही नीलू और इसमें विवाद हो गया था और नीलू ने इसकी हत्या कर डाली थी. आरोपी की निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT









