Hamirpur Crime News: जिला हमीरपुर थाना मौदहा का गांव रमना. सुबह के समय अचानक खेत में एक महिला की बॉडी दिखी. पास से गुजरने वाले लोगों की नजर शर्मिंदा हुई और वो ये देख चौंक गए कि महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे. बिल्कुल न्यूड बॉडी. विभत्स नजारा ये कि उस शरीर को भी कुत्ते नोच चुके थे.
ADVERTISEMENT
लोगों के बीच सबसे पहले चर्चा ये हुई कि यह शव किसका है. जिस महिला की हत्या की गई है उसका नाम क्या है, वो कौन है. यह चर्चा चल ही रही थी कि इस बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. वारदात की जानकारी सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ फॉरेंसिक विभाग की टीम भी थी. पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी.
35 साल हो सकती है महिला की उम्र
ऐसा कहा जा रहा है कि नग्न अवस्था में जिस महिला का शव मिला है उसकी उम्र 35 साल के आसपास हो सकती है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. साथ ही ये महिला कौन है, इसकी जांच भी पुलिस लगातार कर रही है.
गैंगरेप के बाद हुई हत्या?
शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि गैंगरेप के बाद महिला की हत्या की गई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के गांवों में महिला की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है.
फॉरेंसिक टीम ने किया अपना काम
आपको यह भी बता दें कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने बताया है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच कई ऐंगल्स पर जांच की जा रही है. इस विभत्स वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सरकार चाहे कितने भी महिला सुरक्षा के दावे कर ले, लेकिन इस तरह की घटनाएं कई सवाल खड़े कर देती हैं. वहीं, गांव के लोगों ने जल्द से जल्द इस मामले का खुलासे कर दोषी को सजा दिलवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: बागपत में 12 साल के बच्चे से उसके दोस्त ने की जबरदस्ती की कोशिश, फिर दिया डरावने क्राइम को अंजाम
ADVERTISEMENT









