Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक खौफनाक हत्याकांड का मामला सामने आया है. यहां एक 25 साल के आदिल उर्फ रिहान नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात का वीडियो कथित तौर पर हत्यारों ने खुद रिकॉर्ड किया है और यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 1 अक्टूबर, बुधवार की सुबह लोहिया नगर थाना क्षेत्र में एक खेत से युवक का शव बरामद हुआ था. युवक के शरीर पर गहरे चोट और गोलियों के निशान थे. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है और अब वायरल वीडियो तथा फोटो के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी है. फिलहाल हत्या का आरोप मृतक आदिल के दोस्त जुलकमर पर लगा है.
ADVERTISEMENT
दिनदहाड़े हत्याकांड का वीडियो
मृतक आदिल उर्फ रिहान लिसड़ी गेट थाना क्षेत्र के रदना वाली गली का रहने वाला था. उसका शव नरहाड़ा गांव के बाहर एक ट्यूबवेल के पास मिला. शव के पास से पुलिस को तीन खोखे भी बरामद हुए. इस हत्याकांड से जुड़ी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं वे बेहद विचलित करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक युवक पिस्तौल ताने खड़ा है और दावा किया जा रहा है कि यह मृतक का दोस्त जुलकमर है जिस पर हत्या का आरोप लगा है.
तीसरा शख्स कर रहा था रिकॉर्डिंग
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की की पुष्टि अभी नहीं हुई है. लेकिन वीडियो को देखने वाले लोगों के अनुसार यह साफ है कि मौके पर कम से कम एक तीसरा शख्स मौजूद था जो इस पूरी वारदात की वीडियो और फोटो रिकॉर्डिंग कर रहा था. पुलिस अब इस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल तस्वीरों और वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
इस घटना की वीडियो रिपोर्ट यहां देखें
ADVERTISEMENT
