Meerut I Love Muhammad Controversy: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना कस्बे में बुधवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक कुछ मकानों की दीवारों और दरवाजों पर 'आई लव मोहम्मद' (I Love Mohammed) के पोस्टर लगे होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इन पोस्टरों को हटाया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
यह घटना मवाना कस्बे के मोहल्ला मुन्नालाल की है. बुधवार देर रात नगर के मोहल्ला मुन्नालाल में नाले के किनारे स्थित मकानों पर ये पोस्टर लगाए गए थे. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची, इलाके में कोहराम मच गया. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही, स्थानीय लोग खुद ही अपने घरों के बाहर लगे इन पोस्टरों को हटाने लगे. पुलिस ने भी कई घरों से ये पोस्टर हटाए.
यहां देखें वीडियो:
चौकी प्रभारी ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर इदरीश, तस्लीम, रेहान, गुलफाम और हारून सहित पांच लोगों के घर पर लगे पोस्टरों को हटाया. पुलिस ने इसी मोहल्ले के पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मेरठ में विजय की इतनी दर्दनाक हत्या किसने की? युवक का गला कटा शव चारपाई पर पड़ा मिला... फैली सनसनी
ADVERTISEMENT
