मेरठ में इदरीश, तस्लीम, रेहान, गुलफाम और हारून ने घर के बाहर लगाए I Love Muhammad के पोस्टर, फिर ये हुआ

Meerut I Love Muhammad Controversy: मेरठ के मवाना कस्बे में देर रात 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लगाने से मचा हड़कंप. पुलिस ने तुरंत पोस्टर हटाए और पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

Meerut I Love Muhammad Controversy

उस्मान चौधरी

03 Oct 2025 (अपडेटेड: 03 Oct 2025, 03:09 PM)

follow google news

Meerut I Love Muhammad Controversy: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना कस्बे में बुधवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक कुछ मकानों की दीवारों और दरवाजों पर 'आई लव मोहम्मद' (I Love Mohammed) के पोस्टर लगे होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इन पोस्टरों को हटाया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

यह भी पढ़ें...

यह घटना मवाना कस्बे के मोहल्ला मुन्नालाल की है. बुधवार देर रात नगर के मोहल्ला मुन्नालाल में नाले के किनारे स्थित मकानों पर ये पोस्टर लगाए गए थे. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची, इलाके में कोहराम मच गया. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही, स्थानीय लोग खुद ही अपने घरों के बाहर लगे इन पोस्टरों को हटाने लगे. पुलिस ने भी कई घरों से ये पोस्टर हटाए. 

यहां देखें वीडियो:

चौकी प्रभारी ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर इदरीश, तस्लीम, रेहान, गुलफाम और हारून सहित पांच लोगों के घर पर लगे पोस्टरों को हटाया. पुलिस ने इसी मोहल्ले के पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें: मेरठ में विजय की इतनी दर्दनाक हत्या किसने की? युवक का गला कटा शव चारपाई पर पड़ा मिला... फैली सनसनी

 

    follow whatsapp