Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लखनऊ-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर बोल्ट रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के वक्त ट्रेन चालक ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद रेलवे ट्रैक पर पत्थर और टूटे हुए बोल्ट के टुकड़े पाए गए. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रेलवे लाइन के पास खड़े दो किशोरों को पकड़कर रेलवे गेटमैन को सौंप दिया, जिसने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
ADVERTISEMENT
ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन
घटना हरदोई के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हुई. सुबह के समय जब 13010 योग नगरी दून एक्सप्रेस कौढ़ा रेलवे स्टेशन और हरदोई रेलवे स्टेशन के बीच से गुजर रही थी, तभी चालक ने रेलवे ट्रैक पर कुछ चीजें रखी देखीं. ट्रेन चालक ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक ट्रेन का एक हिस्सा गुजर चुका था. जब ट्रेन रुकी, तो रेलवे स्टाफ को ट्रैक पर पत्थर और बोल्ट के टुकड़े मिले.
रेलवे ट्रैक के पास खड़े मिले दो किशोर
रेलवे ट्रैक के पास बिलग्राम थाना क्षेत्र के कन्हरी गांव का 15 वर्षीय किशोर और सांडी थाना क्षेत्र के सहोरा गांव का 16 वर्षीय किशोर खड़े मिले. ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़कर रेलवे गेटमैन को सौंप दिया. इसके बाद रेलवे गेटमैन ने आरपीएफ और हरदोई पुलिस को सूचना दी.
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस और जांच एजेंसियां दोनों किशोरों से पूछताछ कर रही हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों किशोर थाना कोतवाली देहात के ग्राम अब्दुलपुरवा में अपने रिश्तेदार सलमान के घर आए थे और वहां से टहलते हुए रेलवे ट्रैक तक पहुंच गए.
जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि किशोरों ने रेलवे ट्रैक पर बोल्ट क्यों रखा. उनके मोबाइल में रेलवे ट्रैक की कुछ तस्वीरें भी मिली हैं. हालांकि, अब तक कोई संवेदनशील तथ्य सामने नहीं आया है.
सीओ सिटी का बयान
हरदोई सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया, “आज, 1 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक रेलवे ट्रैक पर पहले से मौजूद पत्थरों और एक नट-बोल्ट को उठाकर रख रहे थे. दोनों को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है. पूछताछ जारी है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.” फिलहाल पुलिस सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
