रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और धनश्री वर्मा के बीच की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. यही वजह है कि पवन सिंह के शो छोड़ने के बाद भी लोग उनका जिक्र करते रहते हैं. इस रिएलिटी शो के प्रोमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी, धनश्री को पवन सिंह का एक स्पेशल मैसेज देते हुए कहती हैं कि पवन सिंह ने उनके लिए साड़ी की दुकान खोली है. पवन सिंह का मैसेज सुनते ही धनश्री वर्मा हंसने लगती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पवन सिंह का धनश्री के लिए स्पेशल मैसेज
वीडियो में मनीषा रानी धनश्री से कहती हैं कि पवन जी ने तेरे लिए बाहर साड़ी का दुकान खुलवा दिया है. ये सुनते ही धनश्री जोर से हंसने लगती हैं. मनीषा ने आगे कहा कि 'मैंने आने से पहले उन्हें वीडियो कॉल किया था. उन्होंने कहा धनश्री को बोल देना उसके लिए ब्रांडेड साड़ी सब मिलेगा. उन्होंने ब्लैक वाली बिंदी भी मेरे साथ भेजी है. उन्होंने बोला है धनश्री को बोलना एक बार तो मेरी तरफ से साड़ी पहनकर बिंदी लगाना. मनीषा की ये बातें सुनकर वहां मौजूद सभी रूलर्स हंसने-खिलखिलाने लगते हैं. देखना होगा कब धनश्री पवन सिंह का ये सपना पूरा करती हैं. शो में पवन सिंह ने धनश्री से कई बार कहा कि वो साड़ी पहने, बिंदी लगाएं. पावर स्टार के शो में रहते हुए धनश्री ने ये इच्छा पूरी नहीं की. शो में धनश्री और पवन सिंह का बॉन्ड लोगों को काफी पसंद आया था. एक्टर की बातों से ऐसा भी लगा कि वो धनश्री से प्यार करने लगे थे.
पवन सिंह ने छोड़ दिया था शो
बता दें कि पवन सिह की वजह से रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' की टीआरपी हाई जारी थी. लेकिन उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया. पवन सिंह के शो छोड़ने की बात सुनते ही धनश्री वर्मा इमोशनल हो गई थीं. इस शो को छोड़ने के पीछे पवन सिंह के वर्क कमिट्मेंट्स और बिहार चुनाव की बात सामने आई थी.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में 130 एकड़ जमीन पर लग्जरी बंगला, हेलीपैड, स्टेडियम न जाने क्या-क्या बनाया था सुब्रत रॉय ने, अब यहां ये होगा
ADVERTISEMENT
