भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति की शादीशुदा जिंदगी में लंबे समय से अनबन चल रही है. दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इस बीच ज्योति सिंह बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वह चुनावी मैदान में अकेली पड़ चुकी हैं.ऐसे में उन्होंने अब सीधे जनता से समर्थन मांगा है. ज्योति सिंह ने चुनाव प्रचार के लिए फंड की कमी का हवाला देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक QR कोड शेयर किया है और लोगों से आर्थिक सहयोग देने की अपील की है. ऐसे में कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे तो वहीं कुछ उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर मांगी मदद
ज्योति सिंह ने अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स शेयर करते हुए लिखा कि राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा. मैं तो एक तुच्छ महिला हूं जो विभिन्न दंश को झेल करके भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं. कुछ लोगों द्वारा मेरी आंखों के आंसू, मेरा विलाप, आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए तरसती मेरी आंखों में भी छल और नाटक दिखता है. लेकिन मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने मैं काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हूं.
'QR कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें'
ज्योति सिंह ने आगे लिखा, 'मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है. चुनाव के इस मुहिम को और मजबूत करने में कृपया मेरी मदद करें और जो भी हो सके नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें.' उन्होंने खुद को काराकाट की बेटी, बहन और जिम्मेदारी बताते हुए बड़ी आशा के साथ आंचल फैलाकर जनता से मदद मांगी' उन्होंने यह भी कहा कि पिछले चुनाव से आज तक उन्होंने काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है और हमेशा सुख-दुख की सहभागी रही हैं.
ट्रोल्स पर समर्थकों का पलटवार
ज्योति सिंह के इस बेबाक कदम पर सोशल मीडिया पर एक ओर जहां कई लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स इसे पैसे मांगने का नया तरीका कहकर ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उनकी '18 लाख की संपत्ति' का जिक्र करते हुए फंड मांगने पर सवाल उठाए. हालांकि उनके समर्थकों ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. समर्थकों ने लिखा कि जिसे मदद करनी हो वह करें अन्यथा ज्ञान न दें.
ADVERTISEMENT
