लेटेस्ट न्यूज़

करोड़पति पवन सिंह की पत्नी ज्योति के हाथ में सिर्फ इतने रुपये! एफिडेविट ने पूरी हकीकत बयान कर दी

दीक्षा सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दांव खेलते हुए काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है.

ADVERTISEMENT

pawan singh and wife jyoti singh
pawan singh and wife jyoti singh
social share
google news

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दांव खेलते हुए काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक और प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि ज्योति सिंह ने नामांकन के साथ जो चुनावी हलफनामा दाखिल किया है उसमें उनकी टोटल नेट वर्थ की डिटेल भी सामने आई है. 

ज्योति सिंह की प्रॉपर्टी

चुनावी हलफनामे के अनुसार, ज्योति सिंह के पिछले पांच सालों की कुल संपत्ति में कोई इजाफा नहीं हुआ है. ज्योति सिंह की कुल संपत्ति 18 लाख 80 हजार रुपये है.इसमें 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार (कीमत लगभग 14 लाख रुपये) शामिल है. उनके पास 30 ग्राम सोना (मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी) है. जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई गई है. उनके पास 80 हजार रुपये नकद हैं.

पवन सिंह की नेट वर्थ

भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है.पवन सिंह को महंगी गाड़ियों का शौक है. उनके कलेक्शन में ₹20 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर, ₹25 लाख की टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और ₹95 लाख की रेंज रोवर शामिल हैं. इनके अलावा, उनके पास एक ₹60,000 की स्कूटी भी है. कुल मिलाकर उनके पास ₹1.39 करोड़ से ज़्यादा की गाड़ियां हैं. वहीं इसके अलावा उनके पास आलीशान घर भी है. पावर स्टार की कुल संपत्ति की बात करें, तो वो लगभग 16 से 17 करोड़ के मालिक हैं. 

यह भी पढ़ें...

पवन सिंह और ज्योति का विवाद

ज्योति सिंह लंबे समय से अपने पति पवन सिंह के साथ चल रहे पारिवारिक विवादों के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह लखनऊ स्थित पवन सिंह के फ्लैट पर उनसे मिलने भी पहुंची थीं जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था और पुलिस को बुलाना पड़ा था. इस घटना के बाद ज्योति सिंह ने एक वीडियो पोस्ट कर पवन सिंह पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था जिसका पवन सिंह ने खंडन किया था.

पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई देते हुए लिखा था कि 'क्या मैं उन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊंगा जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है? सच तो यह है कि पुलिस मेरे घर पर पहले से ही मौजूद थी ताकि कोई अनहोनी न हो. किसी को भी उनके खिलाफ नहीं बुलाया गया.' अभिनेता ने यह भी कहा था कि इस विवाद का समय उनकी राजनीतिक फायदे से जुड़ा है.

गौरतलब है कि पवन सिंह ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने एक पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि 'मैं पवन सिंह अपने भोजपुरी समाज को सूचित करना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी (भाजपा) में शामिल नहीं हुआ हूं और न ही मैं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.'

पवन सिंह ने 2024 का लोकसभा चुनाव भी काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था. अब जबकि पवन सिंह चुनावी मैदान से दूर हैं. उनकी पत्नी ज्योति सिंह का निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काराकाट से उतरना इस सीट पर मुकाबले को और रोचक बना सकता है.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह का विवादों ने नहीं छोड़ा पीछा पर बाजी मार गए खेसारी यादव, भोजपुरी के दोनों सुपरस्टार में किसका इम्पैक्ट ज्यादा?

 

    follow whatsapp